रांची: झारखंड को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष अजय कच्छप ने कहा है कि सहकारी समितियां महासंघ से जुड़ें. इससे समितियों को वित्तीय सहायता और अनुदान मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा.
महासंघ और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में खूंटी में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री कच्छप ने कहा कि समितियों को अनुदान प्राप्त करने के लिए परियोजनाएं बना कर महासंघ के कार्यालय में भेजना चाहिए. उन्होंने कहा कि महासंघ की ओर से समितियों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाये जाने के कई कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं.
कार्यक्रम में खूंटी अंचल की सहायक निबंधक (सहयोग समितियां) जगमणि टोप्पो ने वर्ष 2014-15 की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समितियों को भी एक नीयत प्रपत्र भर कर शीघ्र कार्यालय में जमा कराने की जरूरत है. लैंप्स और समिति के अध्यक्ष विदेशी पातर, भोला गुप्ता, महावीर उरांव, देवनाथ महतो, रूप नारायण मुंडा, अमित कच्छप, शशिकांत ने भी अपने विचार रखे. कार्यशाला का संचालन रमेश झा ने किया.