29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदरीनाथ में लाशें देख रूह कांप गयी

उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक विपदा पर रांची की सामाजिक संस्थाएं व राजनीतिक पार्टियां पीड़ितों के लिए सहायता राशि एकत्र कर रही है, तो कहीं मंदिर में प्रार्थना कर बाकी की सकुशल वापसी की दुआ कर रही है. रांची: पुरुलिया रोड निवासी सावर राम चौधरी अपनी पत्नी राधा देवी और परिचितों के साथ चार धाम की […]

उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक विपदा पर रांची की सामाजिक संस्थाएं व राजनीतिक पार्टियां पीड़ितों के लिए सहायता राशि एकत्र कर रही है, तो कहीं मंदिर में प्रार्थना कर बाकी की सकुशल वापसी की दुआ कर रही है.

रांची: पुरुलिया रोड निवासी सावर राम चौधरी अपनी पत्नी राधा देवी और परिचितों के साथ चार धाम की यात्रा पर गये थे. सभी ने गंगोत्री व यमनोत्री का दर्शन किया और केदार नाथ गये. श्री चौधरी ने बताया कि अचानक मौसम खराब हो गया.

इस कारण वे लोग केदारनाथ मंदिर नहीं जा सके. उनलोगों को बताया गया कि रास्ता बंद हो गया है, आप लोग आगे नहीं जा सकते हैं. चार दिनों तक हमलोग वहीं पर होटल में रुके. वहां आर्मी के बचाव दल ने हमलोगों को निकाला. श्री चौधरी ने बताया कि वहां की स्थिति काफी खराब है. लाशें बिखरी पड़ी हैं. मंदिर जाने के रास्ते बंद पड़े हुए हैं. ईश्वर का आशीर्वाद है कि हमलोगों को कुछ नहीं हुआ. हम सभी दिल्ली के रास्ते रविवार को रांची सकुशल पहुंच गये.

शोकसभा का आयोजन
अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश कार्यकारिणी ने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा में मारे गये तीर्थयात्रियों की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा की. साथ ही 25 जून को राज्यपाल भवन के सामने धरना देने का निर्णय लिया. बैठक में ईश्वर प्रसाद गुप्ता, दिनेश कुमार सोनी, सरदार हरपाल सिंह, विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें