रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने राज्य सरकार के विभागों की संख्या घटाने का निर्देश दिया है. गत 23 मई की समीक्षा बैठक में विभागों को कम करने का निर्णय लिया गया था. कार्मिक विभाग को इसका अनुपालन करने के लिए कहा गया है.
राज्य सरकार का कार्य कुल 43 विभागों में विभक्त हैं, जबकि लोकतांत्रिक सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 12 मंत्रियों की ही अनुमान्य व्यवस्था है. ऐसी स्थिति में 43 स्वतंत्र विभागों को संचालित करने में व्यावहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इसके साथ ही स्थापना व्यय में वृद्धि हुई है. समान कार्य करने वाले विभागों को मिला कर एक किये जाने से विभागों की संख्या कम की जा सकती है. ऐसी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है. राष्ट्रपति शासन के दौरान इस तरह की पहल पहले भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है.
नहीं हुए 43 से घट कर 25 विभाग : राष्ट्रपति शासन के दौरान परामर्शी पर्षद ने राज्य सरकार के 43 विभागों के बदले 25 विभागों के गठन का निर्णय लिया था. नये विभाग प्रधान सचिव व सचिव स्तर पर निर्धारित किये गये थे. अगस्त 09 में हुए इस निर्णय का मकसद स्थापना व्यय में कमी लाना था, लेकिन यह काम आज तक नहीं हुआ.