रांची: कांके थाना क्षेत्र के पोटपोटो नदी के समीप स्थित पुल के आगे बाइक पर स्टंट करते समय रविवार को दोपहर बाद हुई दुर्घटना में अंकित राज और नितेश राज भगत को जान गंवानी पड़ी. पुलिस के अनुसार उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गयी. अंकित की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि नितेश राज की मौत रिम्स में हुई.
अंकित राज कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल व नीतेश सुरेंद्र नाथ में प्लस टू का छात्र थे. नीतेश इलाहाबाद बैंक ,निरसा ब्रांच के सीनियर मैनेजर का पुत्र था. अंकित रिम्स में कार्यरत स्टाफ नर्स उर्मिला कुमारी का पुत्र था. अंकित ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था. जानकारी के मुताबिक सरहुल नगर निवासी अंकित राज ने नया बाइक खरीदा था.
बाइक में नंबर लेने के नाम पर वह घर से निकला था. बाइक लेकर वह रानी बगान आया और नितेश राज को लेकर निकला. अंकित ने मां को फोन कर बताया कि बाइक का नंबर मिल गया है. नंबर लिखवाने के बाद वे लोग कांके रोड चले गये. वहां अन्य दोस्तों के साथ वे लोग स्टंट करने लगे. उसी दौरान बाइक डिवाइडर से टकरा गयी. इस घटना के बाद रिम्स के नर्सो के बीच मातम छा गया. कांके पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.