21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी विभाग में संगोष्ठी

फोटो अमित भैयारांची. रांची विवि के हिंदी विभाग में सोमवार को हजारी प्रसाद द्विवेदी के इतिहास पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता के रुप में बीएचयू के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर चौथे राम यादव ने विद्यार्थियों को द्विवेदी जी के इतिहास के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि द्विवेदी जी का इतिहास निचली और […]

फोटो अमित भैयारांची. रांची विवि के हिंदी विभाग में सोमवार को हजारी प्रसाद द्विवेदी के इतिहास पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता के रुप में बीएचयू के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर चौथे राम यादव ने विद्यार्थियों को द्विवेदी जी के इतिहास के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि द्विवेदी जी का इतिहास निचली और उपेक्षित आम जनता की लोक समझ पर आधारित है. इस दृष्टि से हिंदी साहित्य के पहले इतिहासकार कबीर को स्थापित कर उन्होंने आम जनता को नयी ऊर्जा दी. द्विवेदी जी का इतिहास चिंतन रामचंद्र शुक्ल की परंपरा से बिल्कुल भिन्न और एक नयी परंपरा का बोध कराता है. इस अवसर पर द्विवेदी जी की नाती प्रो विंध्वासनी नंदन पांडेय ने दिसंबर 1953 के उनके पत्र के बारे में बताया और उस पत्र को विद्यार्थियों को दिखाया. विभाग के अध्यक्ष प्रो अरुण कुमार ने बताया कि द्विवेदी जी व्याख्यान माला हर साल मनाया जायेगा. 19 नवंबर को आखिरी सत्र आयोजित होगा. मौके पर प्रो ममता अग्रवाल, प्रो मिथिलेश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें