10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेडिंग कलेक्शन के कई रंग

फैशन प्वाइंट लाइफस्टाइल एग्जिबिशन फोटो … सुनील की …लाइफ रिपोर्टर @ रांची ब्लूमिंग बड्स सोसाइटी की ओर से कैपिटोल हिल में आयोजित चल रहे तीन दिवसीय फैशन प्वाइंट वेडिंग लाइफस्टाइल एग्जिबिशन के दूसरे दिन महिलाओं ने जम कर खरीदारी की. मेले में रांची, कोलकाता, दिल्ली , मुंबई व पुणे के स्टॉल लगाये गये हैं. यहां […]

फैशन प्वाइंट लाइफस्टाइल एग्जिबिशन फोटो … सुनील की …लाइफ रिपोर्टर @ रांची ब्लूमिंग बड्स सोसाइटी की ओर से कैपिटोल हिल में आयोजित चल रहे तीन दिवसीय फैशन प्वाइंट वेडिंग लाइफस्टाइल एग्जिबिशन के दूसरे दिन महिलाओं ने जम कर खरीदारी की. मेले में रांची, कोलकाता, दिल्ली , मुंबई व पुणे के स्टॉल लगाये गये हैं. यहां विंटर वेयर के साथ-साथ वेडिंग व पार्टी वेयर के बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध हैं. मेले की संचालिका रीना अग्रवाल ने बताया कि वेडिंग सीजन को देखते हुए राजधानी में एक ही छत के नीचे खरीदारी के लिए एग्जिबिशन का आयोजन किया गया है. यहां डिजाइनर कुरती, साड़ी पार्टी वेयर पर्स, कॉस्मेटिक्स व फैशन ज्वेलरी के बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध हैं. वेडिंग सीजन को लेकर कई तरह के ऑफर दिये जा रहे हैं. प्रतिदिन लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है. ……………………….रेन कोलकाता में डिजिटल प्रिंट्स की कुरतियां कोलकाता के स्टॉल रेन पर प्योर जोरजेट व कॉटन की डिजिटल प्रिंट्स की कुरती और काफ्तान के बेहतरीन कलेक्शन देखे जा सकते हैं. कुरतियों की कीमत 1500 से 1800 रुपये के बीच है. रंगोली स्टॉल पर उपलब्ध हैंडपर्स का कलेक्शन महिलाओं को आकर्षित कर रहा है. इसकी कीमत 1500-2500 रुपये के बीच है. ………………..वेस्टर्न वेयर और लुक गुड वेस्टर्न वेयर के लिए कोलकाता के फ्यूजन स्टॉल पर डिजाइनर गितू के बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध हैं. यहां वन पीस ड्रेस, स्ट्रेच पैंट, शर्ग व टॉप के लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध हैं. लुक गुड के स्टॉल पर पंजाब की फूलकारी वर्क की डिजाइनर कुरतियां व डिजाइन सूट काफी पसंद किये जा रहे हैं. वेडिंग कलेक्शन कृष्णा फैशन के स्टॉल पर कोलकाता की शंपा दास ने जोरजेट की शेडेड वेडिंग साडि़यां पेश की है. जिसे महिलाएं बहुत पसंद कर रही हैं. यहां 1900 से 3000 की कीमत पर साडि़यों के बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध हैं. हरिओम पुणे के स्टॉल पर हाफ कंसेप्ट साडि़यां व लहंगे उपलब्ध हैं , जो 4200 से लेकर 12 हजार की कीमत पर मिल रहे हैं. ओम क्रियेशन की सिल्वर बेस्ड ज्वेलरी खास कर घडि़यों का कलेक्शन महिलाओं को काफी भा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें