रांची : जेट एयरवेज का विमान 9डब्ल्यू 2292 (दिल्ली-रांची) शनिवार को रांची में उतरने के बजाय कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरा. शनिवार की दोपहर रांची में अचानक मौसम खराब होने से ऐसा हुआ.
दोपहर 1.40 बजे विमान अपने निर्धारित समय पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करनेवाला था, लेकिन तेज हवा के कारण विमान रनवे पर नहीं उतर सका और कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. विमान दोबारा कोलकाता से शाम 4.30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा. विमान में 120 यात्री सवार थे. विमान 152 यात्रियों को लेकर 5.15 बजे दिल्ली के लिए उड़ा.