रांची: रांची के उपायुक्त विनय चौबे ने उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संत कुमार वर्मा को सोलर स्ट्रीट लाइट खरीद में गड़बड़ी की रिपोर्ट देने को कहा था. मामला पंचायतों के लिए हुई सोलर स्ट्रीट लाइट से संबंधित था.
प्रभात खबर में यह खबर 17 फरवरी के अंक में छपी थी, जिसमें प्रति लाइट 12 हजार रुपये अधिक भुगतान करने का जिक्र था. रविवार होने के बावजूद उपायुक्त ने इसी दिन डीडीसी को लिखा था कि प्रभात खबर में छपा मामला गंभीर है.
इस आलोक में डीडीसी को इस पूरे प्रकरण की सघन जांच कर 14 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया था. इधर, 14 दिन के बजाय चार माह बीत चुके हैं, लेकिन डीडीसी ने अब तक रिपोर्ट तैयार नहीं की है. उपायुक्त ने रिपोर्ट मिलने तक सभी पंचायतों में सोलर लाइट की खरीद पर रोक लगा दी थी. वहीं खरीदी गयी लाइट का भुगतान रोक देने को कहा था.