रांची: पूर्व सांसद सूरज मंडल ने अलग झारखंड राज्य के गठन की लड़ाई लड़ने वाले झारखंड आंदोलनकारियों की पहचान कर उन्हें विशेष सुविधाएं देने के लिए बने झारखंड आंदोलनकारी पहचान आयोग का पुनर्गठन कर उसके कार्य में गति लाने की मांग की है.
राज्य के राज्यपाल डा सैयद अहमद को आज दिये गये एक ज्ञापन में मंडल ने 31 मई, 2012 को तत्कालीन अर्जुन मुंडा सरकार द्वारा न्यायमूर्ति विक्रमादित्य प्रसाद की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय आयोग के पुनर्गठन की मांग की गयी है और इसमें आंदोलनकारियों को शामिल करने को कहा गया है.
ज्ञातव्य है कि आयोग का कार्यकाल एक वर्ष का था और राज्यपाल अहमद ने इसे तीन माह के लिए आगे बढ़ाया था. इस आयोग ने कुल 1150 लोगों की ही अबतक आंदोलनकारी के रुप में पहचान की थी.