10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन के लिए प्यार (चित्रपट)

सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी धूमधाम से हो रही है. 18 नवंबर को पहले फलकनूमा पैलेस में शादी होगी और इसके बाद मुंबई के ताज लैंड्स एंड में रिस्पेशन का आयोजन किया जायेगा. सलमान ने हैदराबाद ही वेन्यू के रूप में इसलिए चुना, चूंकि उनकी बहन की इच्छा थी कि उनकी शादी […]

सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी धूमधाम से हो रही है. 18 नवंबर को पहले फलकनूमा पैलेस में शादी होगी और इसके बाद मुंबई के ताज लैंड्स एंड में रिस्पेशन का आयोजन किया जायेगा. सलमान ने हैदराबाद ही वेन्यू के रूप में इसलिए चुना, चूंकि उनकी बहन की इच्छा थी कि उनकी शादी हैदराबाद के इसी होटल से हो. तो भला सलमान खान कैसे अपनी बहन की यह मर्जी पूरी नहीं करते, जबकि वह आमलोगों की इतनी मदद करते हैं. अर्पिता का सलमान से खून का रिश्ता नहीं है, लेकिन सलमान के लिए रिश्तों का मतलब खून से है ही नहीं. गौरतलब है कि अर्पिता को हेलेन ने गोद लिया था. कई सालों पहले अर्पिता सलमान खान की बिल्डिंग के नीचे नजर आयी थीं, तब वह नवजात शिशु थी. उस वक्त हेलेन ने उस बच्ची को गोद में उठाया और उन्हें लेकर घर आ गयीं. उस दिन से अर्पिता सलीम खान के परिवार का हिस्सा बन गयीं. अर्पिता को जिस नाज से सलमान ने पाला और जितना प्यार उन पर न्योछावर किया है, कई भाई अपनी बहनों को नहीं दे पाते. दरअसल, सलीम खान का परिवार हमेशा इस सोच के साथ आगे बढ़ा है कि प्यार को प्यार से जीता जा सकता है. वे मीडिया के लिए नहीं बल्कि दुनिया के लिए हीरो हैं. अर्पिता को उन्होंने अपनी सगी बहन की तरह ही प्यार दिया है और इस बात से ही यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अपनी बहन की हर इच्छा को पूरी करने के लिए सलमान किस तरह उत्साहित हैं. अर्पिता जहां असल में जन्मी होगी, शायद वहां इतनी खुशियों और नाज से नहीं पाली जाती जितना प्यार उन्हें सलीम खान के परिवार से मिला है. अर्पिता अपने परिवार के अन्य सदस्यों से थोड़ी अलग मिजाज की रही हैं. लेकिन इसके बावजूद उन पर पाबंदी न लगाना दर्शाता है कि इस परिवार में सभी को किस तरह से स्वतंत्रता मिली है.सलमान खान की बहन की शादी के रिस्पेशन में शाहरुख खान भी शामिल होने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें