20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत

– ट्रेनिंग व ड्रेस देने के नाम पर लिये रुपये रांची . अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित जीटेक मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराने गुरुवार को 13 युवक-युवतियां थाना पहुंचे. मामले के संबंध में लिखित शिकायत पुदांग निवासी राधिक […]

– ट्रेनिंग व ड्रेस देने के नाम पर लिये रुपये रांची . अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित जीटेक मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराने गुरुवार को 13 युवक-युवतियां थाना पहुंचे. मामले के संबंध में लिखित शिकायत पुदांग निवासी राधिक ने पुलिस को दी. राधिका ने पुलिस को बताया है कि उसने कुछ दिन पूर्व नौकरी के लिए कंपनी में 500 रुपये जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. बाद में ट्रेनिंग के नाम पर 500 रुपये और ड्रेस के नाम पर 4 हजार लिये. राधिका ने बताया कि उसके तरह कई अन्य लोगों ने रुपये जमा कराये थे, लेकिन किसी को ड्रेस और ट्रेनिंग नहीं दी गयी. जब विद्यार्थी 13 नवंबर को 10 बजे कंपनी के कार्यालय पहुंचे. तब सभी के साथ कंपनी के अधिकारियों ने गाली- गलौज की और उन्हें भगा दिया. इसके बाद सभी भुक्तभोगी थाना पहुंचे और मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी. इधर मामले में कंपनी के एचआर अफसर मंदीप कुमार ने कहा कि कंपनी ने किसी के साथ धोखाधड़ी नहीं है. कंपनी का जो नियम है, कंपनी उसी के अनुसार काम करती है. कंपनी पर गलत आरोप लगाया जा रहा है. थानेदार का कहना है कि मामले की जांच कर आरोप सही पाये जाने पर केस दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें