मोनी दा का कार्टून…………कोई तालमेल नहीं, सीट मांगा कुछ, प्रत्याशी उतार कहीं और राजद ने 15 सीट मांगा था, अरुण मंडल आ गये, तो राजमहल से बना दिया प्रत्याशीब्यूरो प्रमुखरांची : यूपीए गंठबंधन बिखर गया है. गंठबंधन में कोई तालमेल नहीं है. यूपीए घटक दलों को जहां प्रत्याशी मिल गया, उतार दे रहे हैं. यूपीए खेमा में पहले ही तीन सीटों पर दलों के प्रत्याशी आमने सामने हैं. गंठबंधन को लेकर तालमेल में बनी सीटों की सहमति के मायने नहीं रहे. गंठबंधन में राजद ने 15 सीट मांगे थे. संताल परगना के राजमहल पर दावा नहीं था. दलबदल की आंधी में भाजपा के विधायक अरुण मंडल राजद आ गये, तो राजद को भी राजमहल से प्रत्याशी मिल गया. राजमहल पर राजद का पहले दावा नहीं था, लेकिन अब वहां कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ राजद उम्मीदवार तानतनी के मूड में हैं.राजद ने गंठबंधन में जिन सीटों पर दावा कियाकोडरमा, देवघर, गोड्डा, चतरा, हुसैनाबाद, गढ़वा, मनिका, लातेहार, सिमरिया, पांकी, जमुआ, बरकट्ठा, विश्रामपुर, पौडयाहाट और जरमुंडीकहां-कहां यूपीए के प्रत्याशी आपस में भिड़ रहेमनिकाकांग्रेस प्रत्याशी-मुनेश्वर उरांवराजद- रामचंद्र सिंह चैरोछत्तरपुरजदयू: सुधा चौधरीराजद : मनोज कुमार भुइयांहुसैनाबादजदयू : उमेश सावराजद : संजय कुमार सिंह यादव
BREAKING NEWS
ृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृृहाल : यूपीए गंठबंधन का (चुनाव डेस्क के लिए…….)
मोनी दा का कार्टून…………कोई तालमेल नहीं, सीट मांगा कुछ, प्रत्याशी उतार कहीं और राजद ने 15 सीट मांगा था, अरुण मंडल आ गये, तो राजमहल से बना दिया प्रत्याशीब्यूरो प्रमुखरांची : यूपीए गंठबंधन बिखर गया है. गंठबंधन में कोई तालमेल नहीं है. यूपीए घटक दलों को जहां प्रत्याशी मिल गया, उतार दे रहे हैं. यूपीए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement