विश्रामपुर (पलामू).भाजपा के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद नें जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ जनसंपर्क अभियान के तहत आज वे खजुरी, बिरबंधा, रानीताली, जहासरई, गोसुआ, सरकोनी, चंदना, कामत, रामपुर, सहित कई गांवों में गये. ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ अभियान के दौरान श्री प्रसाद नें कई जगहों पर चुनावी सभा को भी संबोधित किया़ सभा में ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि दलबदलूओं को नकारते हुए वंशवाद को खत्म करें़ 20 वर्ष के कार्यकाल में 40 वर्ष पीछे क्षेत्र को धकेल दिया़ वहीं व्यक्ति अब अपने बेटे को चुनाव में उतारा है़ वहीं दूसरी ओर 10 वर्र्ष तक राज करने वाले इस बार पाला बदल कर जनता को फिर से ठगने आये हैं़ लेकिन जनता इनका दोहरा चरित्र जान चुकी है़ ऐसे लोगों को जनता सबक सिखायेगी़ श्री प्रसाद नें कहा कि इस चुनाव में लड़ाई बदलाव व विकास के नाम पर होगी़ विकास के लिए बदलाव बेहद जरूरी है़ अब तय करने की बारी जनता की है़ उन्हें न्याय के साथ विकास करनेवाला विधायक चाहिए या फिर क्षेत्र को गर्त में धकेलने वाला़ जनसंपर्क अभियान में विजय कमलापुरी, मनोज पांडेय, कुसुम देवी, नागेंद्र गुप्ता, धनंजय सोनी, गोरख नाथ पांडेय, राजीव पांडेय सहित कई लोग शामिल थे़
BREAKING NEWS
वंशवाद को खत्म करे जनता : ब्रह्मदेव
विश्रामपुर (पलामू).भाजपा के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद नें जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ जनसंपर्क अभियान के तहत आज वे खजुरी, बिरबंधा, रानीताली, जहासरई, गोसुआ, सरकोनी, चंदना, कामत, रामपुर, सहित कई गांवों में गये. ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ अभियान के दौरान श्री प्रसाद नें कई जगहों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement