11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना की भरती के दौरान भगदड़, लाठीचार्ज

आक्रोशित उम्मीदवारों ने की तोड़फोड़ और आगजनीमुरैना रेलवे स्टेशन के आउटर पर केरल एक्सप्रेस को बनाया निशानाएजेंसियां, ग्वालियरग्वालियर के मेला ग्राउंड में बुधवार को तड़के सेना की भरती के दौरान मची भगदड़ के बाद पुलिस ने उपद्रवी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस बीच, उपद्रवी उम्मीदवारों […]

आक्रोशित उम्मीदवारों ने की तोड़फोड़ और आगजनीमुरैना रेलवे स्टेशन के आउटर पर केरल एक्सप्रेस को बनाया निशानाएजेंसियां, ग्वालियरग्वालियर के मेला ग्राउंड में बुधवार को तड़के सेना की भरती के दौरान मची भगदड़ के बाद पुलिस ने उपद्रवी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस बीच, उपद्रवी उम्मीदवारों ने मेला ग्राउंड तथा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की और पुलिस सहित जनता के कई वाहनों में आग लगा दी. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से दो को अस्पताल में भरती कराया गया है. ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आदर्श कटियार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इसके लिए ग्वालियर चंबल एवं सागर संभाग के 13 जिलों से 15 से 20 हजार उम्मीदवार मंगलवार रात ही वहां पहुंचना शुरू हो गये थे. सेना को इतने युवकों के वहां पहुंचने की उम्मीद नहीं थी. बताया कि बुधवार तड़के भरती के दौरान वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी तथा सेना के जवानों ने स्थित को काबू में करने का प्रयास किया. स्थिति काबू में नहीं होने पर सेना ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने वहां पहुंच कर उपद्रवकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस बीच, उपद्रवकारियों ने मेला ग्राउंड के आसपास तोड़फोड़ की तथा पुलिस, मीडिया और जनता के आधा दर्जन से अधिक वाहनों में आग लगा दी. पुलिस लाठीचार्ज के बाद उपद्रवकारी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंच गये और वहां भी उन्होंने भारी तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस महानिरीक्षक सहित कलेक्टर पी नरहरि तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच गये तथा उन्होंने स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. ग्वालियर में सेना की भरती में मची भगदड़ के बाद केरल एक्सप्रेस से लौट रहे उम्मीदवारों ने मुरैना रेलवे स्टेशन के आउटर पर भी हंगामा कर केरल एक्सप्रेस पर पथराव किया. इसके चलते केरल एक्सप्रेस लगभग आधा घंटे आउटर पर ही खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें