फोटो – जीइएल चर्च नार्थ वेस्ट डायसिसन काउंसिल की बैठक शुरूसंवाददाता रांची जीइएल चर्च नॉर्थ वेस्ट डायसिस की दो दिवसीय काउंसिल मीटिंग बुधवार को गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज सभागार में शुरू हुई. इसमें बिशप अमृत जय एक्का ने कहा कि हम सभी परमेश्वर के चुने हुए लोग हैं. हमें अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए. ईश्वर हमारे हृदय में निवास करते हैं. इसलिए वहां से हर तरह की बुराइयां दूर कर इसे स्वच्छ बनाने की आवश्यकता है. सभा की अगुवाई रेव्ह डॉ जोसफ सांगा ने की. इसमें चर्च की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्णय लिया गया. ऑल चर्चेज कमेटी की बैठक हुईक्रिसमस गैदरिंग सात दिसंबर को यूनिटी ऑक्टेव 25 जनवरी कोसंवाददाता, रांची ऑल चर्चेज कमेटी की बैठक बुधवार को संत पॉल कैथेड्रल परिसर में हुई. इसमें सात दिसंबर तो क्रिसमस गैदरिंग मनाने का निर्णय लिया गया. यह आयोजन पुरुलिया रोड स्थित संत बालिका विद्यालय सभागार में होगा. 25 जनवरी को यूनिटी संडे मनाया जायेगा. उस दिन विभिन्न चर्च के पादरियों के बीच प्रवचन मंच का आदान प्रदान होगा. बैठक की अध्यक्षता रेव्ह सिकंदर नाग, सचिव सिरिल लकड़ा, फादर क्रिस्टोदास, जीबी रक्षित, रेव्ह सन्नी डाहंगा, राजकुमार नागवंशी व अन्य शामिल थे.फोटो सुनील – डॉ फेलिक्स प्रकाश हटिया में तीन दिवसीय आनंद महोत्सव संपन्न संवाददाता रांची यीशु छुड़ाता है मिनिस्ट्री की ओर से सिंह मोड़,हटिया में आयोजित तीन दिवसीय चंगाई व छुटकारा प्रार्थना सभा ‘आनंद का महोत्सव – 2014’ का समापन बुधवार को हुआ. इसमें डॉ फेलिक्स प्रकाश, सिस्टर पदमा मुदलियार, ब्रदर वाचमैनी जॉब, डॉ एडिथ प्रकाश व अन्य ने सांसारिकता के विभिन्न बंधनों से मुक्ति की आवश्यकता और ईश्वरीय चंगाई के बारे में विस्तार से बताया. आयोजन में बिशप अनिल रेव्हन, पास्टर जेसन मड़की, पास्टर आलोक कच्छप व अन्य से योगदान दिया. जानकार व संवेदनशील नेतृत्व जरूरी : रेव्ह इदनवाइएमसीए-वाइडब्ल्यूसीए वीक ऑफ प्रेयरसंवाददाता रांचीवाइएमसीए-वाइडब्ल्यूसीए वीक ऑफ प्रेयर व वर्ल्ड फेलोशिप कार्यक्रम के तहत बुधवार को रेव्ह इदन टोपनो ने वाइएमसीए सिटी ब्रांच में विशेष प्रार्थना की अगुवाई की. उन्होंने जानकार व संवेदनशील नेतृत्व को जरूरी बताया. इस मौके पर महासचिव इमानुएल सांगा, वरीय सचिव चोन्हस कुजूर, सचिव हेमंत अग्रवाल, रेव्ह जेम्स पन्नााविला व अन्य उपस्थित थे. वीक ऑफ प्रेयर में मजबूत और बदलाव लाने वाले नेतृत्व के विभिन्न आयामों पर चर्चा की जा रही है. 14 नवंबर को वाइएमसीए कांटाटोली में विशेष प्रार्थना की जायेगी. उस दिन वाइएमसीए पीस डे भी मनाया जायेगा.मेकन कम्यूनिटी हॉल में चंगाई प्रार्थना सभा 16 सेजीसस इज एलाइव यूनिटी इन क्राइस्ट द्वारा 16 से 18 नवंबर तक मेकन कम्यूनिटी हॉल में चंगाई प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. इसमें पास्टर आशीष टोपनो व पास्टर याकूब मसीह संदेश देंगे. विषय ‘क्योंकि पृथ्वी यहोवा के ज्ञान से ऐसी भर जायेगी जैसा जल समुद्र में भरा रहता है’ रखा गया है. कार्यक्रम प्रतिदिन शाम चार से नौ बजे तक होगा.
BREAKING NEWS
दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें : बिशप…. चर्च के पांच समाचार
फोटो – जीइएल चर्च नार्थ वेस्ट डायसिसन काउंसिल की बैठक शुरूसंवाददाता रांची जीइएल चर्च नॉर्थ वेस्ट डायसिस की दो दिवसीय काउंसिल मीटिंग बुधवार को गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज सभागार में शुरू हुई. इसमें बिशप अमृत जय एक्का ने कहा कि हम सभी परमेश्वर के चुने हुए लोग हैं. हमें अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement