रांची: आजसू पार्टी ने नयी कमेटी की घोषणा कर दी है. हजारीबाग में केंद्रीय समिति की बैठक में इस पर मुहर लगी. सुदेश कुमार महतो केंद्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे.
वहीं कमल किशोर भगत कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये हैं. उमाकांत रजक को नयी जिम्मेवारी के तहत प्रधान महासचिव बनाया गया है.
हटिया के विधायक नवीन जायसवाल केंद्रीय महासचिव बनाया गये हैं. पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, रामचंद्र सइस, प्रवीण प्रभाकर, जोनाथन टुडू, हसन अंसारी को उपाध्यक्ष बनाया गया है. तिलेश्वर साहू को महासचिव, स्वप्न सिंहदेव को संगठन सचिव और डॉ देवशरण भगत को केंद्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. केंद्रीय समिति ने सात सदस्यीय संसदीय बोर्ड, अनुशासन समिति सहित सहयोगी संगठन के प्रभारी के नाम पर भी मुहर लगायी है.