कोलकाता. सारधा घोटाले के आरोपी कुणाल घोष ने सोमवार को धमकी दी कि सीबीआइ ने यदि शामिल व्यक्तियों के खिलाफ तीन दिन के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेंगे. घोष ने यह धमकी तब दी जब उन्हें यहां की एक स्थानीय अदालत मेंे एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद ने अदालत में मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अरविंद मिश्र से कहा, ‘जांच प्रभावित की जा रही है. यह स्वीकार नहीं कि मैं जेल में रहूं और इसमें शामिल खुले घूमेंगे. मैं तीन दिन का समय दे रहा हूं, यदि कार्रवाई नहीं की गई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.’ पहले की सुनवाई के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कुछ शीर्ष नेताओं पर घोटाले से लाभ अर्जित करने के आरोप लगा चुके घोष ने कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इन तीन दिनों के दौरान मेरे किसी भी रिश्तेदार या मेरे वकील को मुझसे मुलाकात की इजाजत नहीं दी जाये नहीं तो मैं प्रभावित हो सकता हूं.’ पेशे से पत्रकार एवं सारधा समूह कंपनी बंगाल मीडिया लिमिटेड के पूर्व सीइओ घोष ने दावा किया कि सीबीआइ ने बंगाल मीडिया की उन्हें दिखायी फाइलों तथा उनके द्वारा बताये गये नामों पर कोई कार्रवाई नहीं की.
BREAKING NEWS
कुणाल घोष ने दी आत्महत्या की धमकी
कोलकाता. सारधा घोटाले के आरोपी कुणाल घोष ने सोमवार को धमकी दी कि सीबीआइ ने यदि शामिल व्यक्तियों के खिलाफ तीन दिन के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेंगे. घोष ने यह धमकी तब दी जब उन्हें यहां की एक स्थानीय अदालत मेंे एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. तृणमूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement