(तसवीर : ट्रैक पर ) (वर्जन राजीव पांडेय जी दे रहे है) दिन के साढ़े दस बजे खुला महिला काउंटर वरीय संवाददाता, रांची रिम्स में पंजीयन रसीद (निबंधन शुल्क) कटवाने के लिए आम मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. आम लोगों के लिए तीन काउंटर बनाये गये है, जिसमें मंगलवार को सिर्फ पांच नंबर पर ही रसीद कट रही थी. काउंटर नंबर छह व सात बंद थे. काउंटर नंबर पांच पर मरीजों की लंबी कतार लगी थी. यहां महिला काउंटर नहीं खुले रहने के कारण महिलाएं भी उसी लाइन में रसीद कटवाने के लिए लगी थीं. इसके बाद 10.15 बजे कुछ महिलाओं ने इसकी शिकायत प्रबंधन से की. फिर 10.30 बजे यह काउंटर खुला. तब जाकर महिलाओं ने राहत की सांस ली. लिफ्ट मैन नहीं रिम्स में लगी लिफ्टों में लिफ्ट मैन नहीं रहते हैं. इस कारण मरीजों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसके अलावा कई लिफ्ट खराब हैं और जो काम करते हैं वे किसी भी फ्लोर पर कभी भी रुक जाते हैं. चौथे तल्ला पर जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाने पर, लिफ्ट कभी कभार तीसरे माले पर ही रुक जाती है.
एक मात्र काउंटर में कट रहा मरीजों का परचा
(तसवीर : ट्रैक पर ) (वर्जन राजीव पांडेय जी दे रहे है) दिन के साढ़े दस बजे खुला महिला काउंटर वरीय संवाददाता, रांची रिम्स में पंजीयन रसीद (निबंधन शुल्क) कटवाने के लिए आम मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. आम लोगों के लिए तीन काउंटर बनाये गये है, जिसमें मंगलवार को सिर्फ पांच नंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement