बुनियादी जरूरतों को भाजपा ने दिया तब्बजोयुवाओं और छात्रों को लुभाने की कोशिशवरीय संवाददाता, रांची.आगामी विधानसभा में भाजपा ने जन घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें भ्रष्टाचार मुक्त विकास से लेकर छात्रों को लैपटॉप या टैबलेट देने का वादा किया गया है. भाजपा ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बुनियादी जरूरतों को भी घोषणा पत्र में तब्बजो दी है. युवाओं और छात्रों को लुभाने की कोशिश की गयी है. उद्योग के विस्तार के साथ साथ कृषि विकास को भी एजेंडा में शामिल किया गया है. इसके अलावा बीपीएल परिवार को एक रुपये प्रति किलो की दर से प्रतिमाह 35 किलो चावल-गेहूं के साथ 25 पैसे प्रति किलो की दर से आयोडिन नमक देने का वादा किया गया है. भाजपा ने वर्तमान सरकार के पिछले छह माह के कार्यकाल की जांच कराने के मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल किया है. कहा गया है कि इस अवधि के दौरान किये गये कामकाज और निर्णयों की समीक्षा और आरोपों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं पुराने कृषि ऋण पर सूद की राशि माफ करने और नया ऋण दो प्रतिशत की दर से देने की बात कही गयी है. राज्य के हर प्रमंडल में मेडिकल कॉलेज खोलने, सभी रिक्त सरकारी पदों को अविलंब भरने के साथ-साथ बजट की 60 प्रतिशत राशि कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास में खर्च करने का वादा किया गया है.
BREAKING NEWS
भ्रष्टाचार खत्म करने से लेकर लैपटॉप देने का वादा
बुनियादी जरूरतों को भाजपा ने दिया तब्बजोयुवाओं और छात्रों को लुभाने की कोशिशवरीय संवाददाता, रांची.आगामी विधानसभा में भाजपा ने जन घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें भ्रष्टाचार मुक्त विकास से लेकर छात्रों को लैपटॉप या टैबलेट देने का वादा किया गया है. भाजपा ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बुनियादी जरूरतों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement