11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्टा में झामुमो प्रत्याशी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं का हंगामा

जमकर किया विरोध प्रदर्शनरांची : बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो द्वारा दिगंबर महतो को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की गयी. इसके साथ ही बरकट्टा से आरके यादव के समर्थन में आये कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. वह टिकट बंटवारे में धांधली का आरोप लगा रहे थे. शिबू सोरेन के आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन […]

जमकर किया विरोध प्रदर्शनरांची : बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो द्वारा दिगंबर महतो को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की गयी. इसके साथ ही बरकट्टा से आरके यादव के समर्थन में आये कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. वह टिकट बंटवारे में धांधली का आरोप लगा रहे थे. शिबू सोरेन के आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे. जबकि आवास के अंदर ही मेन गेट के बाहर कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे. नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये. उनका कहना था कि लंबे समय से आरके यादव संघर्ष कर रहे हैं. फिर अचानक दिगंबर महतो को प्रत्याशी कैसे बना दिया गया. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य जब वाहन से निकल रहे थे तो कार्यकर्ताओं ने रास्ता रोक दिया. स्थिति यह हो गयी कि एक कार्यकर्ता गाड़ी के नीचे आते-आते बचा. बाद में श्री भट्टाचार्य को पैदल ही बाहर निकलना पड़ा और दूसरी गाड़ी से जाना पड़ा. शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझा कर भेजा. चाईबासा के रामलाल मुंडा रो पड़ेइधर चक्रधरपुर में में टिकट बंटने की खबर पर झामुमो के रामलाल मुंडा रो पड़े. झामुमो ने चक्रधरपुर से शशिभूषण को उम्मीदवार बनाया है. श्री मुंडा ने कहा कि वर्ष 2011 में उन्हें यह कहकर पार्टी में शामिल कराया गया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें उम्मीदवार बनाया जायेगा. पर पार्टी ने उन्हें धोखा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें