रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी बेहतर सरकारी सुविधा ले रहे हैं. अत: उनको बेहतर काम करके दिखाना होगा. शिथिलता बरदाश्त नहीं होगी. उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. रंगदारों को चिह्न्ति कर उनकी हफ्ता वसूली का धंधा बंद करना होगा. जमीन हथियाने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. अगर कोई पुलिसकर्मी या अधिकारी इसमें संलिप्त है या मददगार है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
राज्यपाल ने कहा : भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी और उनके सीआर में इसका उल्लेख किया जायेगा. श्री अहमद 18 जून को धनबाद समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे.
राज्यपाल ने कहा कि जिले में जलापूर्ति योजना को दुरुस्त किया जाना चाहिए. नलकूपों की मरम्मत करें या नया लगायें. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का कार्य समय पर पूरा हो. टाल मटोल नहीं हो. खराब पड़े ट्रांसफॉरमरों को तुरंत ठीक करायें. गांवों को मुख्यालय से जोड़ें. इंदिरा आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करें.
आंगनबाड़ी योजना के परफॉरमेंस से नाराज राज्यपाल ने कहा कि लापरवाह लोगों को चिह्न्ति कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें.
विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जिन थानों में सबसे अधिक वारदात हो रही हैं, वहां के थानेदार को चिह्न्ति करें और कारणों की समीक्षा कर कार्रवाई करें. राज्यपाल ने कहा कि पीपी व एपीपी के साथ बैठक कर आपसी सहयोग से मामलों को निबटायें.
राज्यपाल डॉ अहमद ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उपायुक्त व एसपी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.