रांची/ हटिया: हटिया क्षेत्र में चाईबासा टोली, जोजो बासा व गणोश मुहल्ला में पीने के पानी का घोर संकट है. गंदा पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं.
यहां सप्लाई पानी की व्यवस्था नहीं है. कुछ लोगों ने डीप बोरिंग करायी है, लेकिन जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण डीप बोरिंग भी फेल हो रही है.
चाईबासा टोली में चार हजार की आबादी में मात्र एक कुआं है. लोग नहाने-धोने का काम नदी में करते हैं. कुआं से पानी लेने में रोज किचकिच होती है. लोगों का कहना है कि मजबूरी है कहां जायेंगे. कई बार लोगों ने विधायक नवीन जायसवाल से फरियाद भी की है, लेकिन विधायक से केवल आश्वासन ही मिलता आया है.