अमेरिका में मध्यावधि चुनाव. राष्ट्रपति बराक ओबामा को झटका एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी को जोरदार झटका देते हुए रिपब्लिकन पार्टी ने बुधवार को मध्यावधि चुनाव में शानदार जीत के साथ अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया. यही नहीं, प्रतिनिधि सभा में अपने बहुमत में इजाफा कर लिया. इन नतीजों से राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल के आखिरी दो साल जटिल हो सकते हैं. देश भर में डेमोक्रेटिक पार्टी के मजबूत नेताओं के हारने के साथ राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे रिपब्लिकन पार्टी की लहर बताया है. प्रतिनिधि सभा की सभी 435 सीटें, सीनेट की 100 में से 36 सीटें और 50 में से 36 राज्यों के गर्वनर के पद के लिए चुनाव हुए थे. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट की 100 में से 52 सीटें हासिल कर ली हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के सीटों की संख्या 43 है. वर्तमान कांग्रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी के सीटों की संख्या 53 और रिपब्लिकन पार्टी के सीटों की संख्या 45 है. रिपब्लिकन पार्टी को प्रतिनिधि सभा में महत्वपूर्ण बढ़त मिलती दिख रही है. पार्टी 10 सीटों के फायदे के साथ 235 सीटों पर आगे है, जबकि आठ सीटों के नुकसान के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी 157 सीटों पर आगे है. वर्तमान सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी के सीटों की संख्या 199 है, जबकि रिपब्लिकन पार्टी के पास 233 सीटें हैं. आठ साल में पहली बार अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिला है. इससे ओबामा के लिए बाकी दो सालों के कार्यकाल में शासन एवं महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुधार करना मुश्किल भरा हो सकता है. ओबामा के खिलाफ नाराजगीकुछ राजनीतिक विश्लेषकों ने पहले से ही ओबामा को शक्तिहीन कहना शुरू कर दिया है, जिसका व्हाइट हाउस ने जोरदार विरोध किया है. वर्तमान ओबामा प्रशासन के खिलाफ आम नाराजगी को प्रदर्शित करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में वोट डाले, जिससे ना केवल प्रतिनिधि सभा में उसके बहुमत में विस्तार हुआ, बल्कि उसने शक्तिशाली सीनेट में भी नियंत्रण स्थापित कर लिया. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों ने नॉर्थ कैरोलिना, अरकंकास और कोलोराडो में डेमाक्रेटिक पार्टी के निवर्तमान सांसदों को हराया और पश्चिम वर्जीनिया, साउथ डकोटा और मोंटाना में भी जीत हासिल की. पार्टी के उम्मीदवार जोनी अर्नेस्ट ने आइयोवा सीनेट सीट पर जीत हासिल की. पार्टी ने डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ समझे जानेवाले कई राज्यों में गर्वनर पद के चुनावों में भी जीत हासिल की. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मैरीलैंड और इलिनोवा जैसे डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ में रिपब्लिकन पार्टी के गर्वनर पद के चुनाव जीतने से देश में रिपब्लिकन पार्टी की लहर चलने का साफ संकेत मिलता है.
रिपब्लिकन को सीनेट में बहुमत
अमेरिका में मध्यावधि चुनाव. राष्ट्रपति बराक ओबामा को झटका एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी को जोरदार झटका देते हुए रिपब्लिकन पार्टी ने बुधवार को मध्यावधि चुनाव में शानदार जीत के साथ अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया. यही नहीं, प्रतिनिधि सभा में अपने बहुमत में इजाफा कर लिया. इन नतीजों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement