17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘रंग रसिया’ की रिलीज पर केरल की अदालत ने लगायी रोक

कोच्चि. केरल की एक अदालत ने बॉलीवुड की फिल्म ‘रंग रसिया’ की रिलीज पर रोक लगा दी है. बताया जाता है कि ‘रंग रसिया’ 19 वीं सदी के प्रख्यात भारतीय चित्रकार राजा रवि वर्मा के जीवन पर आधारित फिल्म है. यह शुक्रवार को रिलीज होनी थी.वर्मा की पोती इंदिरादेवी कुंजमा की शिकायत पर अलपुझा जिले […]

कोच्चि. केरल की एक अदालत ने बॉलीवुड की फिल्म ‘रंग रसिया’ की रिलीज पर रोक लगा दी है. बताया जाता है कि ‘रंग रसिया’ 19 वीं सदी के प्रख्यात भारतीय चित्रकार राजा रवि वर्मा के जीवन पर आधारित फिल्म है. यह शुक्रवार को रिलीज होनी थी.वर्मा की पोती इंदिरादेवी कुंजमा की शिकायत पर अलपुझा जिले की मावेलिक्कारा मुंसिफ अदालत ने फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक का आदेश जारी कर दिया. न्यायाधीश प्रसून मोहन ने स्पष्ट किया कि फिल्म के निर्माताओं को इस उद्घोषणा के बिना यह फिल्म प्रदर्शित नहीं करना चाहिए कि फिल्म का वर्मा के निजी जीवन से कोई संबंध नहीं है. मुंसिफ अदालत एक निचली अदालत है जो दीवानी मामले देखती है.केतन मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म रंजीत देसाई के उपन्यास ‘राजा रवि वर्मा’ पर आधारित है. इस बीच केरल उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गयी है जिसमें फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गयी है. याचिकाकर्ता एस अमृता कुमार का कहना है कि फिल्म में प्रख्यात कलाकार को व्यभिचारी के तौर पर पेश करते हुए दावा किया गया है कि यह सच्ची कहानी है. निर्माताओं ने कोई उद्घोषणा भी नहीं की है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म सिनेमेटोग्राफ कानून, 1952 के प्रावधानों का भी उल्लंघन करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें