बुंडू/रांची: बुंडू थाना क्षेत्र के तैमारा घाटी स्थित नाइलगढ़ा के पास सोमवार को दिन के लगभग 11.30 बजे इटकी से तमाड़ जा रही एक बाराती बस (जेएच-01सी-5099) के पलट जाने से उसमें सवार 45 लोग घायल हो गये. घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं.
दुर्घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 40 लोगों को रिम्स में भरती कराया गया. बुंडू से रिम्स ले जाने के क्रम में एक बालक नितेश कुमार (छह वर्ष) की मौत हो गयी.
वहीं कई लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.जानकारी के अनुसार मिनी बस से इटकी थाना क्षेत्र के भंडरा गांव के 55 लोग तमाड़ स्थित डोरेया गांव बारात आ रहे थे. तैमारा घाटी के समीप एक वाहन से पास लेने के क्रम में संतुलन बिगड़ने पर बस पलट गयी. बताया जाता है कि बस की गति काफी तेज थी. बस पलटने के बाद करीब 50 फीट तक घसीटते हुए चली गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक नशे की हालत में बस चला रहा था.
बस पलटते ही मची चीख-पुकार : बस के पलटते ही वहां यात्रियों की चीख-पुकार मच गयी. शोर सुन आसपास के लोग वहां भागते हुए पहुंचे. घटना की सूचना मिलने पर भूमि सुधार उप-समाहर्ता असीम किस्पोट्टा, सीओ अमर कुमार, सहायक अभिषेक चक्रवर्ती, लक्ष्मण साहू, बुंडू पुलिस एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू पहुंचाया गया.
सभी का चल रहा है इलाज : अन्य घायलों भीगू (10), संतोष कुजूर (12), नितीन (छह), अनिल महली (18), मंगरी उराइन (40), भीखू (35), अनिल खेस (16), संजय उरांव (22), अमन तिर्की (22), अजय महली, विष्णु उरांव, पीला भगत, सुनीता, सुनीला, रमनी, लालमनी, नेहा तिर्की, सुनील उरांव, निराली उरांव, विपिन उरांव, अनिता उरांव व अजय महली इलाजरत हैं.
गंभीर रूप से घायल : घायलों में बांदे उरांव (40), माधो उरांव (35), छोटू सिंह, प्रीति कच्छप व कुरा उरांव की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
शादी की खुशी गम में बदली : इटकी के भंडरा से तमाड़ स्थित डोरेया गांव आ रही बाराती वाहन के पलटने की घटना के बाद दुल्हन के गांव में शादी की खुशी मातम में बदल गया. अधिकतर बाराती डोरेया गांव के रिश्तेदार भी हैं.