रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा है कि भाजपा चुनाव अभियान समिति का चेयरमैन नरेंद्र मोदी को बनाये जाने से टकराव की कोई स्थिति नहीं है. यह फैसला संगठन हित में हुआ है.
श्री मोदी गुड गवर्नेस के कारण लोकप्रिय हैं. मोदी लहर का लाभ झारखंड को भी मिलेगा और झारखंड में भी मोदी को शीघ्र ही आमंत्रित किया जायेगा. श्री मुंडा गिरिडीह के पचंबा में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. वह भाजपा द्वारा आयोजित जेल भरो अभियान कार्यक्रम में भाग लेने गिरिडीह आये थे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय भी उपस्थित थे.
श्री मुंडा ने कहा कि हिंदुत्व सांस्कृतिक विरासत में है, जिसे हम छोड़ नहीं सकते. श्री मोदी के कारण नौजवानों में एक अलग उत्साह है. श्री मुंडा ने कहा कि जदयू का फैसला देश में चल रहे वर्तमान राजनीतिक माहौल में अच्छा नहीं है. खास कर बिहार के लिए उचित फैसला नहीं है. जदयू को यह सोचना चाहिए था कि यह पार्टी का आंतरिक निर्णय और आंतरिक मामला है. झारखंड में सरकार बनाने की कवायद पर श्री मुंडा ने कहा कि राज्य में अब नये जनादेश की जरूरत है. विधानसभा को अविलंब भंग करना चाहिए.