रांची: क्रिकेट स्टेडियम (जेएससीए) जानेवाली सड़क के किनारों पर लगाये गये सैकड़ों पौधों के सूखने के बाद सरकार ने इनके नियमित रखरखाव का निर्णय लिया है. अब इन पौधों के रखरखाव की जिम्मेवारी तय की जायेगी. शीघ्र ही इसके लिए निविदा जारी की जायेगी. पथ निर्माण विभाग ने इस योजना को स्वीकृति दे दी है.
जानकारी के मुताबिक इंडिया-इंग्लैंड वन डे क्रिकेट मैच के पहले जेसीए स्टेडियम जानेवाले रास्ते पर लाखों रुपये के पौधे लगाये गये थे. इसमें कई मूल्यवान पौधे भी थे. क्रिकेट मैच समापन के बाद इन पौधों की सुध लेने वाला कोई नहीं रहा.
रखरखाव के अभाव में धीरे-धीरे सारे पौधे सूख गये. हाल ही में इन पौधों की हालत का जायजा लेने पर वास्तविकता का पता चला. स्थानीय व्यवस्था के तहत कुछ दिनों तक पौधों में पानी डाला गया, लेकिन तब तक अधिकतर पौधे सूख गये थे. आला अफसरों को इसकी जानकारी मिलने के बाद अब इन पौधों के नियमित रखरखाव की जिम्मेदारी तय करने का निर्णय लिया गया है. वर्ष भर इनके रखरखाव के लिए निविदा जारी की जानेवाली है.