रांची: भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव हरभजन सिंह ने एचइसी प्रबंधन को पत्र भेज कर कर्मियों का विवाद सुलझाने के लिए वार्ता करने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि जिन विवादों पर प्रबंधन निर्णय नहीं ले सकता, उसे मंत्रलय के पास भेजा जाये. इसकी जानकारी एचइसी समन्वय समिति को भी दी गयी है.
संयुक्त सचिव की ओर से भेज गये पत्र को लेकर समिति की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें प्रबंधन से अविलंब वार्ता के लिए तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया. बैठक में उमाशंकर सिंह, लालदेव सिंह, वीरेंद्र सिंह, जॉन मोहम्मद, जीसी सुधांशु, योगेंद्र सिंह, अशोक गिरि समेत कई नेता मौजूद थे.
संयुक्त सचिव नहीं आयेंगे एचइसी
सयुक्त सचिव हरभजन सिंह 21 जून को अब एचइसी नहीं आयेंगे. उन्होंने प्रबंधन को भेजे गये पत्र में कहा है कि एचएमटी के सीएमडी सस्पेंड हो गये हैं. उन्हें इसका प्रभार सौंपा गया है. ऐसे में समिति के साथ वार्ता कर विवाद सुलझाया जाये. पांच जुलाई को समिति का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री से मिला था. इसमें मंत्री के समक्ष बकाया एरियर भुगतान, एलटीएल सुविधा लागू करने समेत 15 सूत्री मांग रखा था. मंत्री ने मांगों पर वार्ता करने के लिए संयुक्त सचिव हरभजन सिंह को अधिकृत किया था. इसको लेकर श्री सिंह 21 जून को एचइसी आनेवाले थे.