14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ जली तीन चिताएं, रो पड़ा गांव

चान्हो: चान्हो के लेप्सर सेमरटंगरा में बुधवार को एक साथ तीन चिताएं जली. छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क हादसे में मृत लालू उरांव, लोचन मुंडा व मुन्ना उरांव को जैसे ही मुखागिA दी गयी, माहौल गमगीन हो गया. मृतक के परिजनों के साथ वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गयी. तीनों की उनकी […]

चान्हो: चान्हो के लेप्सर सेमरटंगरा में बुधवार को एक साथ तीन चिताएं जली. छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क हादसे में मृत लालू उरांव, लोचन मुंडा व मुन्ना उरांव को जैसे ही मुखागिA दी गयी, माहौल गमगीन हो गया.

मृतक के परिजनों के साथ वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गयी. तीनों की उनकी अंतिम यात्र में शामिल होने विधायक बंधु तिर्की, पूर्व सूचना आयुक्त गंगोत्री कुजूऱ, जिप सदस्य आदिल अजीम, मुखिया शिव उरांव व सरस्वती देवी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि गांव पहुंचे थ़े
विधायक बंधु तिर्की, मुखिया शिव उरांव व सरस्वती देवी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी और अनाज भी उपलब्ध कराया.

इससे पहले मंगलवार की रात करीब 12 बजे जैसे ही लालू उरांव, लोचन मुंडा व मुन्ना उरांव का शव गांव लगा गया, वहां कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. लोग इस बात से परेशान थे कि इनके परिवार का क्या होगा, क्योंकि सभी (तीनों मृतक) अपने घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थ़े एक साथ तीन लोगों की मौत पर गांव में बुधवार को चूल्हे नहीं जले. हादसे में घायल प्रकाश उरांव को रिम्स भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें