11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी के छात्र ने लिखी लिव इन रिलेशनशिप पर नॉवेल

अनसोशल एमिगोज में समाज के दृष्टिकोण पर फोकस – ऑनलाइन वेबसाइट पर मिला 4.6 रेटिंग लाइफ रिपोर्टर @ रांचीशहर के युवाओं में नॉवेल लिखने की चाह बढ़ रही है. युवाओं की लाइफ को फोकस करते हुए कई नॉवेल लिखे जा चुके हैं. इसकी क्रम में बीआइटी मेसरा लालपुर एक्सटेंशन से एमबीए कर रहे छात्र काजोल […]

अनसोशल एमिगोज में समाज के दृष्टिकोण पर फोकस – ऑनलाइन वेबसाइट पर मिला 4.6 रेटिंग लाइफ रिपोर्टर @ रांचीशहर के युवाओं में नॉवेल लिखने की चाह बढ़ रही है. युवाओं की लाइफ को फोकस करते हुए कई नॉवेल लिखे जा चुके हैं. इसकी क्रम में बीआइटी मेसरा लालपुर एक्सटेंशन से एमबीए कर रहे छात्र काजोल आयकत ने लिव इन रिलेशन को फोकस करते हुए नॉवेल लिखी है. इसे काजोल ने अनसोशल एमिगोज नाम दिया है.क्या है नॉवेल की थीम नॉवेल में लव स्टोरी के माध्यम से लिव इन रिलेशनशिप और इस विषय पर समाज के दृष्टिकोण को बताने का प्रयास किया गया है. काजोल बताते हैं कि कानूनी मान्यता मिल जाने के बाद भी आज का समाज इसको स्वीकार नहीं कर पा रहा है. इसे भेदभाव की दृष्टि से देखा जा रहा है. नॉवेल में इस पहलू को दिखाया गया है. हजारीबाग के रहने वाले हैं काजोल अनसोशल एमिगोज नाम की इस नॉवेल के लेखक काजोल आयकत हजारीबाग के मिशन रोड के रहने वाले हैं. इनके पिता का नाम श्यामल कुमार आयकत है. इनकी मां मित्रा आयकत हैं. इन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई हजारीबाग के विवेकानंद सेंट्रल स्कूल व 12वीं की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग से की है. नॉवेल लिखने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग ने काजोल को एंडी ग्रोवर अवार्ड से सम्मानित भी किया है. नॉवेल लिखने की प्रेरणा कहां से मिली के संबंध में बताते हैं कि स्कूल टीचर संपा दत्ता ने इसके लिए प्रेरित किया. नॉवेल लिखने में दोस्त सिद्धार्थ रॉय, सुमित सिन्हा, कॉलेज के मित्र आदित्य विक्रम सिंह, अपूर्वा आनंद और पूजा सिन्हा का भी सहयोग रहा है. इसपर उन्होंने एक वर्ष समय दिया. बेहतरीन है ऑनलाइन रिस्पांसकाजोल की इस नॉवेल को बेहतरीन रिस्पांस मिला है. विशेषकर युवाओं में अच्छी मांग है. एमिजन डॉट कॉम और एमिजन डॉट इन से इस नॉवेल को खरीदा जा सकता है. ऑनलाइन गुडरिड्स वेबसाइट पर इसे 4.6/5 का रेटिंग मिला है. वेबसाइट के माध्यम से भी लोग नॉवेल की जानकारी ले सकते हैं. काजोल वर्तमान में ‘कभी भी हिम्मत न हारें’ विषय पर शॉर्ट स्टोरिज लिख रहे हैं. यह दिसंबर के प्रथम सप्ताह में उपलब्ध रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें