21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोको हरम ने संघर्षविराम के दावों को किया खारिज

कानो (नाइजीरिया). बोको हरम ने एक नये वीडियो में इस बात से साफ इनकार किया है कि वह संघर्षविराम के लिए सहमत हुआ था. इस संबंध में नाइजीरिया सरकार द्वारा किये गये दावों को झूठ करार देते हुए उसने भविष्य में बातचीत से एक प्रकार से इनकार कर दिया है. गुट के नेता अबु बकर […]

कानो (नाइजीरिया). बोको हरम ने एक नये वीडियो में इस बात से साफ इनकार किया है कि वह संघर्षविराम के लिए सहमत हुआ था. इस संबंध में नाइजीरिया सरकार द्वारा किये गये दावों को झूठ करार देते हुए उसने भविष्य में बातचीत से एक प्रकार से इनकार कर दिया है. गुट के नेता अबु बकर शेकाउ ने यह भी कहा कि बोरनो राज्य के दूरस्थ उत्तर पूर्वी शहर चिबोक से अप्रैल में अपहृत की गयी 219 स्कूली लड़कियों को इसलाम धर्म कबूल कराया गया और उनकी शादी कर दी गयी. शेकाउ ने यह भी बताया कि इसलामिकों के पास एक जर्मन नागरिक बंधक है जिसका उन्होंने उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के अदमावा राज्य से जुलाई में अपहरण किया था. गौरतलब है कि नाइजीरिया की सेना और राष्ट्रपति कार्यालय ने 17 अक्तूबर को कहा था कि शत्रुता समाप्त करने के लिए उग्रवादियों के साथ एक समझौता किया गया है. राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन के एक वरिष्ठ सहायक ने भी कहा था कि स्कूली छात्राओं की रिहाई के लिए एक समझौता हुआ है. इन छात्राओं के अपहरण की घटना के बाद पूरी दुनिया में आक्रोश की लहर दौड़ गयी और उनकी रिहाई की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें