19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता रथ रवाना

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व उपायुक्त ने दिखायी हरी झंडी राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगा रथ, लोगों को करेगा जागरूक संवाददाता , रांची प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता अभियान रविवार से शुरू हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया व उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने अलबर्ट एक्का चौक से जागरूकता अभियान के लिए बनाये […]

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व उपायुक्त ने दिखायी हरी झंडी राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगा रथ, लोगों को करेगा जागरूक संवाददाता , रांची प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता अभियान रविवार से शुरू हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया व उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने अलबर्ट एक्का चौक से जागरूकता अभियान के लिए बनाये गये रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अभियान ‘आओ हालात बदलें’ के नाम से चलाया जा रहा है. प्रभात खबर का यह अभियान राज्यहित और जनहित में है. अभियान एक बेहतर व समृद्ध झारखंड के लिए है. मतदाता जागरूकता अभियान रथ राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जायेगा. मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास करेगा. अभियान के माध्यम से झारखंड के 14 वर्षों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जायेगी. लोगों को झारखंड के हालात के बारे में बताया जायेगा. रथ में लगे बैनर में झारखंड के हालत से जुड़ी जानकारी दी गयी है. झारखंड की स्थिति बेहतर करने के लिए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मतदान करना हमारी जिम्मेदारी : पीके जाजोरिया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है, अधिक से अधिक संख्या में लोग वोट करें. शहरी क्षेत्र से कम लोग वोट देने के लिए निकलते हैं. विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग वोट करने के लिए निकलंे. लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतदान के बाद मेयर चुनाव में काफी कम वोट पड़े थे. उन्होंने प्रभात खबर के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए. उन्होंने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन जमा किया जा सकता है. वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन देने के बाद अगर कार्रवाई नहीं होती है तो लोग इसकी शिकायत कर सकते हैं. मतदाता पहचान पत्र बन जाने मात्र से वोट सुनिश्चित नहीं होता. इसके लिए वोटर लिस्ट में नाम होना आवश्यक है. वोटर लिस्ट में नाम देखने के लिए आयोग के वेबसाइट के अलावा एसएमएस का भी सहारा लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अधिक से अधिक लोग वोट करें, इसे सुनिश्चित करना चाहता है. उन्होंने लोगों से भी इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया. प्रभात खबर का प्रयास सराहनीय : विनय चौबे उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा कि प्रभात खबर हमेशा से राज्य हित में काम करता रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाना सराहनीय है. इससे पूर्व भी प्रभात खबर की ओर से इस तरह का प्रयास किया जाता रहा है. यह अभियान लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभायेगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करें. वरिष्ठ संपादक (झारखंड) अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि यह रथ लोगों को झारखंड के हालात के बारे में बतायेगा. राज्य का हालात बदलने के लिए सभी को आगे आना होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की.अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर के प्रबंध निदेशक केके गोयनका व मंच संचालन संपादक (सेंट्रल डेस्क) विनय भूषण ने किया. मौके पर प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, बिजनेस हेड विजय बहादुर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजय कुमार शर्मा समेत प्रभात खबर परिवार के सदस्य उपस्थित थे. इनकी भी थी उपस्थिति मौके पर झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रतन मोदी, सचिव पवन शर्मा, कांग्रेस नेता आलोक दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, राजेश कुमार छोटू, राजीव रंजन प्रसाद, झाविमो के राजीव रंजन मिश्रा, आरजेडी के अनिल सिंह आजाद, भाजपा के संजय जायसवाल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें