भोपाल. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारत द्वारा सीमा पर दिये गये मुंहतोड़ जवाब के बाद पाकिस्तान निकट भविष्य में अब संघर्षविराम का उल्लंघन करने की हिम्मत नहीं करेगा. सिंह ने प्रदेश भाजपा द्वारा नगरीय निकायों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के ‘कार्यकर्ता संकल्प अधिवेशन’ का समापन करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम का लगातार उल्लंघन किया जा रहा था. पिछली सरकार की नीति के चलते सेना ने 16 बार पाक सेना को सफेद झंडे भी दिखाये, लेकिन वह बातचीत के लिए तैयार नहीं हुआ. गृह मंत्री ने बताया कि जब उन्हांेने सेना से हालात जाने, तो उन्हें बताया गया कि पाक सेना द्वारा की गयी फायरिंग में पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है और पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी जारी है. तब सेना से कहा गया कि अब सफेद झंडा नहीं, मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. सेना ने जवाब दिया, तो पाकिस्तान की हिम्मत जवाब दे गयी और वह संयुक्त राष्ट्र के सामने ‘त्राहिमाम-त्राहिमाम’ करने लगा कि हमे बचा लो.
BREAKING NEWS
संघर्षविराम उल्लंघन की हिम्मत नहीं करेगा पाक
भोपाल. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारत द्वारा सीमा पर दिये गये मुंहतोड़ जवाब के बाद पाकिस्तान निकट भविष्य में अब संघर्षविराम का उल्लंघन करने की हिम्मत नहीं करेगा. सिंह ने प्रदेश भाजपा द्वारा नगरीय निकायों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के ‘कार्यकर्ता संकल्प अधिवेशन’ का समापन करते हुए ये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement