21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाली फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने को उत्सुक हैं शाहरुख

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसेडर शाहरुख खान ने बंगाली फिल्मों को बढ़ावा देने का वादा करते हुए कहा कि वह मानते हैं कि वास्तव में पश्चिम बंगाल देश का सांस्कृतिक केंद्र है. बंगाली फिल्म उद्योग से जुड़ी योजना के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख खान ने संवाददाताओं से कहा, मैं वास्तव में इसमें […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसेडर शाहरुख खान ने बंगाली फिल्मों को बढ़ावा देने का वादा करते हुए कहा कि वह मानते हैं कि वास्तव में पश्चिम बंगाल देश का सांस्कृतिक केंद्र है. बंगाली फिल्म उद्योग से जुड़ी योजना के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख खान ने संवाददाताओं से कहा, मैं वास्तव में इसमें हिस्सा लेना चाहता हंू और केवल अभिनेता के रूप में नहीं. मैं यहां विशेषज्ञता लाना चाहता हूं और बंगाल से संस्कृति, साहित्य और बौद्धिक तत्वों को लेना चाहता हूं क्योंकि मैं वास्तव में मानता हूं कि यह हमारे देश का सांस्कृतिक केंद्र है. उन्होंने कहा कि फिल्म उनका सबल पक्ष है और वह बंगाल में बनने वाली फिल्मों के लिए कुछ करना चाहते हैं.शाहरुख ने कहा, मुझे कुछ समय लगेगा लेकिन मंै ऐसा करूंगा.यह न केवल मेरा कर्तव्य है बल्कि सौभाग्य है. बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त रूप से सफल फिल्म बतायी जा रही ‘हैप्पी न्यू इयर’ के बारे में उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग इसे पुनरावृत्ति मानते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें