रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु सत्संग सभा रातू रोड की ओर से गुरुवार को प्रात: 5.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. यह प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर स्व दौलत राम दुआ,हरदयाल दास पपनेजा,स्व सुंदर सिंह मुंजाल, भगवान सिंह बेदी, सरदार हरभजन सिंह, जयराम दास मिड्ढा, रामचंद्र मुंजाल व जीतू काठपाल के आवास के सामने से होकर वापस गुरुद्वारा में आकर समाप्त हो गयी. प्रभात फेरी में सरदार पिंदे निशान साहिब लेकर चल रहे थे. प्रभातफेरी में साध- संगत ने आ गये बाबा जी तेरे नाम दे भिखारी…. शबद गायन किया. प्रभातफेरी का पुष्प वर्षा व प्रसाद के साथ-साथ आतिशबाजी कर स्वागत किया गया. प्रभातफेरी में सुंदर दास मिढ़ा, लक्ष्मण सरदाना, मोहन काठपाल,रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, जीवन मिढ़ा, बसंत काठपाल,अशोक गेरा,नरेश पपनेजा, बीबी प्रीतम कौर, गीता कटारिया,बबली मिढ़ा सहित अन्य भक्त शामिल थे.
आ गये बाबा जी तेरे नाम दे भिखारी….
रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु सत्संग सभा रातू रोड की ओर से गुरुवार को प्रात: 5.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. यह प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर स्व दौलत राम दुआ,हरदयाल दास पपनेजा,स्व सुंदर सिंह मुंजाल, भगवान सिंह बेदी, सरदार हरभजन सिंह, जयराम दास मिड्ढा, रामचंद्र मुंजाल व जीतू काठपाल के आवास के सामने से होकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement