13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

छठ का अर्घ्य देने के बाद सोम बिहार तालाब में कर रहे थे स्नान पिता संदीप महली रिम्स में सुरक्षा गार्ड का करते हैं काम फोटो विमल देव देंगेसंवाददाता,रांची बरियातू में फायरिंग रेंज पहाड़ के पीछे स्थित सोम बिहार तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों आलोक महली (साढ़े सात वर्ष) व अतुल महली (साढ़े […]

छठ का अर्घ्य देने के बाद सोम बिहार तालाब में कर रहे थे स्नान पिता संदीप महली रिम्स में सुरक्षा गार्ड का करते हैं काम फोटो विमल देव देंगेसंवाददाता,रांची बरियातू में फायरिंग रेंज पहाड़ के पीछे स्थित सोम बिहार तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों आलोक महली (साढ़े सात वर्ष) व अतुल महली (साढ़े पांच वर्ष) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार सुबह करीब नौ बजे की है. दोनों बरियातू स्टाफ क्वार्टर स्थित किंगलैंड एकेडमी स्कूल में पढ़ते थे. आलोक कक्षा एक व अतुल एलकेजी में पढ़ता था. दोनों बरियातू के भरम टोली निवासी संदीप महली के पुत्र थे. संदीप महली मूल रूप से लोहरदगा के किस्को के निवासी हैं. वह रिम्स में सुरक्षा गार्ड का काम करते हैं. संदीप के दो ही पुत्र थे. दोनों भाई छठ का अर्घ्य देने के बाद वहां स्नान कर रहे थे. उसी दौरान गहरे पानी में डूब गये. सोम बिहार निवासी सागर सहित आसपास के लड़कों ने उन्हें तालाब से निकाल कर रिम्स पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा किया. बाद में सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह भी तालाब के समीप पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. इधर जानकारी मिलने पर भरमटोली के लोग, उनके परिजन, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर, प्रकाश, अजय झा, झामुमो नेता अंतु तिर्की सहित कई लोग रिम्स पहुंचे. क्या है मामलाजानकारी के अनुसार छठ का अर्घ्य देने के बाद सभी लोग घर चले गये. आलोक, अतुल सहित चार बच्चे वहां स्नान करने के लिए रुक गये. स्नान करने के दौरान आलोक व अतुल गहरे पानी में चले गये और डूब गये. जब बहुत देर तक वे बाहर नहीं निकले, तो उनके साथ गये दोनों बच्चे शोर मचाते हुए भागने लगे. तीन बच्चों का कपड़ा तालाब के किनारे था, जिससे लोगों को अंदेशा हुआ कि तीसरा बच्चा भी डूबा है. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो ही बच्चे डूबे हैं, तीसरा बच्चा निर्वस्त्र होकर वहां से भागा था. इसलिए तीसरे बच्चे का पेंट व अन्य कपड़ा मिला. इसके पूर्व दोनों बच्चों को सागर व उनके दोस्तों ने निकाला. उनके पेट से पानी निकाल कर तुरंत रिम्स पहुंचाया. रिम्स पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामा के घर था गृह प्रवेशआलोक व अतुल के मामा जीतु महली, जो रिम्स के सीओटी में कार्यरत हैं. उनके घर में आज गृह प्रवेश था. काफी देर तक वे बच्चों की खोजबीन करते रहे. उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि दोनों बच्चे सोम बिहार तालाब में डूब गये हैं. वह रिम्स पहुंचे. उसके बाद उनके पैर तले जमीन खिसक गयी. वे समझ नहीं पा रहे थे कि इसकी जानकारी वह अपनी बहन को कैसे दें, जबकि संदीप महली को वहां के गार्डों ने जानकारी दी. जब वह आया, तो उसे पता चला कि जिनकी मौत हुई है, वह दोनों उसके पुत्र हैं. छठ का अर्घ्य देने के बाद संदीप ड्यूटी आ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें