नगरऊंटारी (गढ़वा). श्री श्री ठाकुर अनुकुल चंद्र जी के अनुयायियों ने सत्संग नगर देवघर के वर्तमान आचार्य देव श्री श्री दादा जी के 22 वां जन्म दिवस समारोह जंगीपुर ग्राम में उरजी तापा के परिसर में मनाया. ऊषा कीर्तन मंडली ने प्रात: पांच बजे प्रभात फेरी तथा प्रात: कालीन प्रार्थना किया. दोपहर तीन बजे से सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग का शुभारंभ शंख ध्वनि, वंदे पुरुषोत्तम ध्वनि के साथ किया गया. इसके बाद सत्यानुशरण पाठ, नारी नीति पाठ, श्री रामचरित्र मानस व विभिन्न धर्म ग्रंथों का पाठ किया गया. वर्तमान आचार्य देव के दिशा-निर्देश पर लोगों ने कहा कि इच्छा से ही जीवन बच और बढ़ सकता है. उनके ही आ ान पर दीक्षा का कार्यक्रम तीर्व गति से हो रहा है. ऋृत्वीक विजय नंदन सिन्हा ने कहा कि आज मनुष्य को सत्संग, सदाचार तथा सत्यनाम की आवश्यकता है जो श्री श्री ठाकुर जी के दीक्षा से प्राप्त हो सकती है. सत्संग में रामनरेश प्रसाद, अरुण बिहारी, शक्तिदास सिन्हा, नंदकिशोर बैठा, राजकुमार, रामा देवी, किरण सिन्हा, शांति देवी, डॉ सोनम, अनिता सिन्हा, रेखा देवी, मिथिलेश प्रसाद, रामा देवी, रामाश्रम सहित बड़ी संख्या में गुरु भाई बहन उपस्थित थे.
ुप्रभातफेरी निकाली गयी
नगरऊंटारी (गढ़वा). श्री श्री ठाकुर अनुकुल चंद्र जी के अनुयायियों ने सत्संग नगर देवघर के वर्तमान आचार्य देव श्री श्री दादा जी के 22 वां जन्म दिवस समारोह जंगीपुर ग्राम में उरजी तापा के परिसर में मनाया. ऊषा कीर्तन मंडली ने प्रात: पांच बजे प्रभात फेरी तथा प्रात: कालीन प्रार्थना किया. दोपहर तीन बजे से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement