21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिथीन के बिना जीने की आदत डालें लोग

रांची: विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि पॉलिथीन हटाने की पहल स्वयं करनी होगी. लोगों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेना होगा तभी यह अभियान सफल होगा. सोमवार को विधानसभा स्थित सभागार में पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा […]

रांची: विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि पॉलिथीन हटाने की पहल स्वयं करनी होगी. लोगों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेना होगा तभी यह अभियान सफल होगा. सोमवार को विधानसभा स्थित सभागार में पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि हरमू, दामोदर नदियों का जल प्रदूषित हो रहा है. इसमें पॉलिथीन की मात्र अधिक है.

कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों को कपड़े के थैलों का प्रयोग करना चाहिए. पॉलिथीन मवेशियों को भी नुकसान पहुंचाता है. इसके प्रति लोगों को जागरूक किये जाने की जरूरत है.

पूर्व विधायक सरयू राय ने कहा कि पॉलिथीन पर रोक लगाने के लिए आम जनता का सहयोग जरूरी है. सरकार को भी नीतिगत निर्णय लेना चाहिए, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो सके. हमे पॉलिथीन के बिना जीने की आदत डालनी होगी. पूर्व विधायक ओमप्रकाश लाल ने कहा कि पॉलिथीन का बहिष्कार करना जरूरी है.

धार्मिक स्थलों पर भी इसका उपयोग रोकना होगा. प्लास्टिक उद्योग को लाइसेंस देने से पहले पर्यावरण के मानकों की सख्ती से जांच होनी चाहिए. वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र ने कहा कि हम प्लास्टिक युग में जी रहे हैं. पॉलिथीन को हटाने के लिए सख्त कानून बनाने के साथ ही इसका विकल्प विकल्प खोजने की जरूरत है.

विकास भारती के अशोक भगत ने कहा कि प्रदूषण फैलाने में पॉलिथीन की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस गोष्ठी को विस सचिव सुशील कुमार सिंह, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय और पूर्व सूचना आयुक्त गंगोत्री कुजूर ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें