रांची: एचइसी से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को मार्च 2012 से ग्रेच्युटी, लीव सैलरी, आरटीए व एलटीए की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. राशि नहीं मिलने से कर्मियों के सारे सपने टूटते जा रहे हैं. किसी की बेटी की शादी रुक गयी है, तो कोई बच्चे की पढ़ाई का फीस देने के लिए हाथ फैलाने को विवश है.
ऐसे कई सेवानिवृत्त कर्मी हैं, जिन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद अपना आशियाना बनाने का सोचा था, लेकिन राशि नहीं मिलने से उनका सपना हकीकत में नहीं बदल रहा. मार्च 2012 से अब तक सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों की संख्या 500 से अधिक है.
लेकिन, इन्हें अब तक सेवा लाभ की राशि नहीं मिल पायी है. मालूम हो कि एचइसी में हर माह औसतन 30 से 40 कर्मी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इन कर्मियों का औसत बकाया अगर सात लाख रुपये ही जोड़ा जाये, तो बकाया 35 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.