21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे फडणवीस, शपथ के बाद बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन

मुंबई, 28 अक्तूबर :भाषा: महाराष्ट्र में कई दिनों से चल रही असमंजस की स्थिति को समाप्त करते हुए देवेंद्र फडणवीस को आज भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया और वह शुक्रवार को राज्य में पार्टी के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। नई सरकार को बाहर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का समर्थन […]

मुंबई, 28 अक्तूबर :भाषा: महाराष्ट्र में कई दिनों से चल रही असमंजस की स्थिति को समाप्त करते हुए देवेंद्र फडणवीस को आज भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया और वह शुक्रवार को राज्य में पार्टी के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। नई सरकार को बाहर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिलने की संभावना है.विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फडणवीस भाजपा महासचिव राजीव प्रताप रुडी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों एकनाथ खडसे और विनोद तावड़े के अलावा सहयोगी दल आरपीआइ के रामदास अठावले और आरएसपी के महादेव जानकर के साथ राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. राव से मुलाकात के बाद फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने राज्यपाल को पत्र सौंप कर सरकार बनाने का अवसर देने का अनुरोध किया है. राज्यपाल ने हमें 31 अक्तूबर को शपथ ग्रहण करने के बाद 15 दिन में बहुमत साबित करने को कहा है.’भाजपा महासचिव और महाराष्ट्र के प्रभारी जेपी नड्डा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह शाम चार बजे आयोजित होगा. गंठबंधन सरकार बनाने को लेकर पूर्व सहयोगी शिव सेना के साथ बातचीत अब भी चल रही है. नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए फडणवीस (44) के संघ से अच्छे संबंध हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का करीबी माना जाता है. वह शिव सेना के मनोहर जोशी के बाद राज्य में दूसरे ब्राह्मण मुख्यमंत्री होंगे.मुख्यमंत्री की दौड़ में फडणवीस के साथ प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी के कुछ सदस्यों के नाम भी थे, लेकिन केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मुंबई पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने फडणवीस को विधायक दल का नेता घोषित कर सभी अटकलों को विराम दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें