रांची: आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी के छठ घाट सज धज कर तैयार हैं. तालाबों में पानी लबालब है. छठ घाटों की साफ- सफाई के साथ-साथ विभिन्न समितियों द्वारा साज सजावट भी की गयी है. रांची नगर निगम और विभिन्न संस्थाओं द्वारा सभी घाटों पर आकर्षक लाइटिंग की गयी है. भीड़ भाड़ वाले छठ घाटों में गोताखोर के साथ बांस व बल्ली से बैरिकेडिंग भी की गयी है. …………बड़ा तालाब बड़ा तालाब के छठ घाट सज धज कर तैयार हैं. यहां जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा गोताखोर की भी तैनाती की गयी है. नगर निगम व विभिन्न समितियों की ओर से घाट पर लाइटिंग के अलावा आकर्षक साज-सजावट भी की गयी है. सावधानी: तालाब के पूर्वी घाट में दो सीढ़ी से आगे न जायें. दक्षिणी घाट पर संभल कर तालाब में उतरें. पश्विमी घाट पर भी संभल कर पानी में उतरें. ………………….लाइन टैंक तालाब लाइन टैंक तालाब पानी से लबालब है. पानी की स्वच्छता को लेकर मंगलवार को चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. नगर निगम जिला प्रशासन द्वारा यहां बैरिकेडिंग की गयी है. यहां नाव के साथ गोताखोर भी तैनात रहेंगे. सावधानी: तालाब के चारों और दो सीढ़ी से अंदर न जायें. अन्यथा डूबने का खतरा है. तालाब के सीढि़यों में संभल कर उतरें. …………………..हटनिया तालाब राजभवन स्थित हटनिया तालाब सज धज कर तैयार है. तालाब के चारों और लाइटिंग भी की गयी है. तालाब में गहराई को देखते हुए नाव व बोट को भी रिजर्व रखा गया है. साथ ही बैरिकेडिंग भी की गयी है. सावधानी: तालाब में एक सीढ़ी से नीचे न उतरें. अगर जरूरी हो तो दूसरी सीढ़ी उतरें. सीढ़ी में उतरते समय विशेष सर्तकता बरतें. ………………….जेल तालाब निर्मल महतो चौक स्थित जेल तालाब छठ को लेकर जगमगा रहा है. तालाब के चारों और साफ सफाई की गयी है. इसके अलावा यहां लाइटिंग भी की गयी है. सावधानी: तालाब में पानी लबालब है इसलिए तीन फीट से अधिक दूरी तक अंदर न जायें. …………………………कांके डैम कांके रोड स्थित कांके डैम छठव्रतियों के स्वागत के लिए तैयार है. यहां छठ घाट की साफ सफाई की गयी है. साथ ही नगर निगम व पूजा समितियों के द्वारा आकर्षक लाइटिंग की गयी है. डैम के पूर्वी घाट में बैरिकेडिंग भी की गयी है. सावधानी: डैम के पूर्वी घाट में बैरिकेडिंग की गयी है. इसे न लांघें. पश्चिमी घाट में अर्घ्य देने वाले विशेष सावधानी बरतें. यहां कहीं-कहीं पानी बहुत गहरा है. …………………………….धुर्वा डैम धुर्वा स्थित इस डैम में पानी लबालब है. डैम के घाटों की भी साफ सफाई नगर निगम व विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा की गयी है. बैरिकेडिंग की गयी है. इसके अलावा गोताखोर को भी यहां तैनात रखने की योजना है. सावधानी: डैम में उतरते समय गहराई का ध्यान रखें. कहीं थोड़ी गहराई है, तो कहीं अधिक पानी है. विशेष सतर्कता बरतें. ……………………..जगन्नाथपुर तालाब जगन्नाथपुर स्थित इस तालाब में पानी कम है. हालांकि पानी एकदम साफ है. तालाब के चारों ओर साफ-सफाई व घाट का भी निर्माण किया गया है. सावधानी: तालाब में पानी कम है, लेकिन उतना ही अंदर जायें, जिससे खतरा न हो. …………………..मत्स्य तालाब धुर्वाधुर्वा स्थित मत्स्य तालाब छठव्रतियों के लिए तैयार है. विभाग के 21 तालाबों में लबालब पानी है. तालाब के चारों ओर विभिन्न पूजा समितियों व निगम द्वारा साफ -सफाई और लाइटिंग की गयी है. सावधानी: सभी तालाबों में पानी भरपूर है. इसलिए पानी में उतरते समय सावधानी बरतें. पानी में दो-तीन फीट से अंदर न जायें. ………………………बटन तालाब डोरंडाडोरंडा स्थित यह तालाब पानी से लबालब है. तालाब के चारों और साफ-सफाई सहित लाइटिंग का काम भी किया गया है. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा यहां सेवा शिविर सहित म्यूजिक की भी व्यवस्था की गयी है. सावधानी: तालाब में पानी भरपूर है. इसलिए तालाब के पानी में दो-तीन फीट से अधिक दूर न जायें. …………………………..तेतर टोली तालाब बरियातू : बरियातू स्थित इस तालाब में पानी लबालब है. घाटों की साफ सफाई के साथ ही साथ यहां लाइटिंग भी की गयी है. तालाब में पानी के सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया है. सावधानी: तालाब में उतरते समय श्रद्धालु सावधानी बरतें. पानी में दो-तीन फीट से अधिक दूरी तक न जायें. ……………………जोड़ा तालाब बरियातू : बरियातू स्थित जोड़ा तालाब भी श्रद्धालुओं के लिए तैयार है. तालाब के चारों और घाट बनाये गये हैं. साफ सफाई सहित लाइटिंग व साज सजावट भी की गयी है. सावधानी: तालाब में पानी भरपूर है. तालाब में उतरते समय पानी का अंदाजा लगायें. घाट में दो फीट से अधिक अंदर पानी में न जायें.
BREAKING NEWS
छठ घाट सज कर तैयार, पुख्ता सुरक्षा
रांची: आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी के छठ घाट सज धज कर तैयार हैं. तालाबों में पानी लबालब है. छठ घाटों की साफ- सफाई के साथ-साथ विभिन्न समितियों द्वारा साज सजावट भी की गयी है. रांची नगर निगम और विभिन्न संस्थाओं द्वारा सभी घाटों पर आकर्षक लाइटिंग की गयी है. भीड़ भाड़ वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement