11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू के व्यवसायी पुत्र की मौत

फोटो राज कौशिक देंगे संवाददाता,रांची/चांडिल बाल- बाल बचे एडीजी रेजी डुंगडुंग ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गुड़मा के निकट एनएच 33 पर रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी क्वार्टर नंबर 3के/ 16 निवासी व्यवसायी संजय मारोदिया के इकलौते पुत्र आशीष मारोदिया(19 वर्ष ) की मौत हो गयी. संजय मारोदिया का […]

फोटो राज कौशिक देंगे संवाददाता,रांची/चांडिल बाल- बाल बचे एडीजी रेजी डुंगडुंग ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गुड़मा के निकट एनएच 33 पर रविवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी क्वार्टर नंबर 3के/ 16 निवासी व्यवसायी संजय मारोदिया के इकलौते पुत्र आशीष मारोदिया(19 वर्ष ) की मौत हो गयी. संजय मारोदिया का हरमू बाजार में परिधान नामक कपड़े का दुकान है. उनके पिता नंद किशोर मारोदिया को नंदू बाबू (आशीष के दादाजी ) के नाम से मुहल्ले के लोग जानते हैं. इस घटना में आशीष की मां कुसुम देवी व बहन आकांक्षा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज जमशेदपुर के टीएमएच में चल रहा है़ जबकि चालक को बुंडू से इलाज के बाद रिम्स भेज दिया गया है. धक्का मारने वाले ट्रक चालक राम प्रकाश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार रांची से टाटा की ओर जा रही इंडिका कार ( जेएच 01 एइ 4711) को विपरीत दिशा (टाटा से रांची ) ओर आ रहे एक ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया. कार में चालक समेत कुल चार व्यक्ति सवार थे. मृतक कार की बांयी ओर बैठा हुआ था. इसी दौरान ट्रक ने रांची से टाटा की ओर जा रहे इंडीवर (जेएच 01 एन 8015 ) को भी अपने चपेट में ले लिया, जिसमें एडीजी रेजी डुंगडुंग सवार थे, जो बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों के अनुसार ट्रक चालक नशे में धुत्त था़ दुर्घटना की सूचना मिलते ही ईचागढ़ व चौका थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा़ ईचागढ़ पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी रांची स्थित हरमु हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले हैं़ कार में कपड़ा व्यवसायी संजय मारोदिया की पत्नी कुसुम देवी, पुत्र आशीष और पुत्री आकांक्षा के अलावा चालक सवार थे़ चालक को बुंडू भेजा गया. वहां से उसे रांची रेफर कर दिया गया़ इंडीवर में थे एडीजी रेजी डुंगडुंगइस घटना में विशेष शाखा के एडीजी रेजी डुंगडुंग बाल बाल बच गये़ ट्रक ने कार के बाद जिस इंडीवर को धक्का मारा था, उसमें एडीजी रेजी डुंगडुंग सवार थे़ इस दुर्घटना में इंडीवर में सवार किसी को भी अधिक चोट नहीं लगा है, लेकिन वाहन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है़ एडीजी श्री डुंगडुंग का बॉडीगार्ड को मामूली चोट लगी है. किसी काम से जमशेदपुर जा रहे थे़ दुर्घटना के बाद दूसरे गाड़ी से श्री डुंगडुंग जमशेदपुर रवाना हो गये़भाई दूज के बाद बड़ी बहन के पास जा रहा था आशीषआशीष के दादाजी नंदू बाबू ने बताया कि भैया दूज के बाद वह अपनी बड़ी बहन के पास गोलमुरी जा रहा था. आशीष डोरंडा कॉलेज से बी कॉम कर रहा थे. साथ ही सीए की तैयारी भी कर रहे थे. आशीष की मौत की खबर मुहल्ले में आग की तरह फैल गयी. सूचना मिलते ही पूरे मुहल्ले में मातम छा गया. मुहल्ले के कई लोग,उसके दोस्त व संबंधी उसके हरमू स्थित घर पहुंचे. दादा नंद किशोर भारोदिया और दादी पुष्पा देवी का रो-रो कर बूरा हाल था. उनके कई संबंधी उन्हें ढ़ांढ़स बंधा रहे थे. संबंधियों में ललित बाजोरिया, मनोज चौधरी,ललित मोदी, प्रताप मोदी, सुशील बुधिया, पुनित पोद्दार सहित कई संबंधी पहुंचे थे. परिजनों के अनुसार आशीष का अंतिम संस्कार जमशेदपुर में ही किये जाने की संभावना जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें