Advertisement
रांची में नौ दिसंबर को वोट
झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा. 81 सीटों के लिए पांच चरण में होगा मतदान रांची/नयी दिल्ली : झारखंड में विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया गया. राज्य में 25 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव होंगे. मतगणना 23 दिसंबर को होगी. चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श […]
झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा. 81 सीटों के लिए पांच चरण में होगा मतदान
रांची/नयी दिल्ली : झारखंड में विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया गया. राज्य में 25 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव होंगे. मतगणना 23 दिसंबर को होगी. चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी. मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने शनिवार को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की. झारखंड के साथ ही जम्मू -कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराये जायेंगे. दिल्ली में विधानसभा की तीन सीटों पर भी उपचुनाव होंगे.
29 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया पूरी : राज्य में पहले चरण में 25 नवंबर को विधानसभा की 13 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. इस चरण के लिए अधिसूचना 29 अक्तूबर को जारी कर दी जायेगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच नवंबर होगी. 10 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं. इसी तरह दूसरे चरण में विधानसभा की 20 सीटों के लिए दो दिसंबर को मतदान होंगे. इस चरण में खूंटी की तोरपा और खूंटी के अलावा रांची की तमाड़ व मांडर विधानसभा सीट के लिए भी मतदान होंगे. इसके लिए सात नवंबर को अधिसूचना जारी होगी.
14 नवंबर तक परचे दाखिल किये जा सकेंगे. तीसरे चरण में नौ दिसंबर को वोटिंग होगी. इस चरण में विधानसभा की कुल 17 सीट के लिए वोट पड़ेंगे. रांची की सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया व कांके विधानसभा सीट के लिए मतदान होंगे. अधिसूचना 14 नवंबर को जारी होगी और 21 नवंबर तक नाम दाखिल किये जा सकते हैं. चौथे चरण के लिए 14 दिसंबर (15 सीट) और पांचवें चरण (16 सीट) के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. चौथे चरण के लिए अधिसूचना 19 नवंबर को और पांचवें चरण के लिए 26 नवंबर को जारी होगी. चुनाव की प्रक्रिया 29 दिसंबर को पूरी कर ली जायेगी.
सुरक्षा के होंगे व्यापक इंतजाम
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया : 2,07,37,161 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए 24668 मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. सभी मतदान केंद्र 18582 लोकेशन में मौजूद हैं. इनमें 16749 लोकेशन ग्रामीण इलाकों और 1833 लोकेशन शहरी इलाकों में हैं. सभी चरणों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. प्रति दिन राज्य की गतिविधियों से निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भी भेजी जायेगी.
नामांकन के अंतिम दिन तकमतदाता सूची में जोड़ सकते हैं नाम
राज्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने कहा : मतदाता सूची में विभिन्न चरणों के नामांकन के अंतिम दिन तक नाम जुड़ सकते हैं. मतदाता सूची में नाम संलगA कराने के लिए 10 दिन लगते हैं. अब तक संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पहचान नहीं की गयी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पोलिंग टीम को पहुंचाने और लाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जायेगा. पुलिस बल के जवानों और मतदान कर्मियों का बीमा भी कराया जायेगा.
बदल सकती है पहले चरण की अधिसूचना की तिथि : राज्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने कहा है कि पहले चरण की अधिसूचना 29 अक्तूबर को जारी होगी. इस दिन छठ पर्व की छुट्टी है. चुनाव आयोग से 28 अक्तूबर को ही पहले चरण की अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement