11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचआइएल की रांची फ्रेंचाइजी के मालिक बने धौनी

सेंट्रल डेस्कमोटरस्पोर्ट्स टीम माही रेसिंग और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम चेन्नइयिन एफसी के सह मालिक महेंद्र सिंह धौनी अब हॉकी टीम के भी मालिक बन गये हैं. उन्होंने सहारा इंडिया परिवार के साथ मिल कर हॉकी इंडिया लीग की रांची फ्रेंचाइजी खरीद ली है. सहारा पहले ही लीग की टीम उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के […]

सेंट्रल डेस्कमोटरस्पोर्ट्स टीम माही रेसिंग और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम चेन्नइयिन एफसी के सह मालिक महेंद्र सिंह धौनी अब हॉकी टीम के भी मालिक बन गये हैं. उन्होंने सहारा इंडिया परिवार के साथ मिल कर हॉकी इंडिया लीग की रांची फ्रेंचाइजी खरीद ली है. सहारा पहले ही लीग की टीम उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के मालिक हैं. रांची की नयी फ्रेंचाइजी को ‘रांची रेज’ के नाम से जाना जायेगा. यह अगले साल जनवरी-फरवरी में होनेवाले लीग के तीसरे सत्र में हिस्सा लेगी. इस खास मौके पर मौजूद धौनी ने एक बड़े होटल में टीम का लोगो और जर्सी लांच किया.रांची की पिछली फ्रेंचाइजी रांची राइनोज ने पहले सत्र में खिताब जीता था, लेकिन इसे फ्रेंचाइजी के मालिकों पटेल पीएस ग्रुप और यूनिएक्सेल ग्रुप तथा लीग के आयोजकों हॉकी इंडिया के बीच विश्वास की कमी के कारण भंग करना पड़ा. नये इंतजाम के तहत धौनी नयी फ्रेंचाइजी के ‘प्रिंसिपल ओनर’ होंगे, जबकि सहारा टीम को ‘लॉजिस्टिकल सपोर्ट’ मुहैया करायेगी.कोट”यह मेरे लिए विशेष दिन है. इसका कारण यह है कि आज मैं हॉकी से जुड़ा और रांची टीम का मालिक बना. हॉकी से जुड़ना काफी सुखद है. मेरी पहली और सर्वोच्च जिम्मेदारी क्रिकेट खेलना है, लेकिन खिलाड़ी होने के नाते स्वाभाविक तौर पर मेरा झुकाव खेल को बढ़ावा देने पर है.महेंद्र सिंह धौनी, कप्तान, टीम इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें