10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा मोदी के सहारे, यूपीए में महागंठबंधन की तैयारी

फिलहाल भाजपा गंठबंधन के पक्ष में नहीं, आजसू रही है जुगाड़ मेंयूपीए महागंठबंधन का खाका तैयार नहीं, कांटा निकालना होगाब्यूरो प्रमुख, रांची झारखंड में चुनावी रोमांच अब परवान चढ़ने वाला है. चुनावी शंखनाद के साथ चुनावी सूरमा मैदान में कूदने की तैयारी कर रहे हैं. पिछले 14 वर्षों के राजनीतिक अस्थिरता के बीच स्थायी सरकार […]

फिलहाल भाजपा गंठबंधन के पक्ष में नहीं, आजसू रही है जुगाड़ मेंयूपीए महागंठबंधन का खाका तैयार नहीं, कांटा निकालना होगाब्यूरो प्रमुख, रांची झारखंड में चुनावी रोमांच अब परवान चढ़ने वाला है. चुनावी शंखनाद के साथ चुनावी सूरमा मैदान में कूदने की तैयारी कर रहे हैं. पिछले 14 वर्षों के राजनीतिक अस्थिरता के बीच स्थायी सरकार का एजेंडा लेकर पार्टियां उतरेंगी. भाजपा और विरोधी दल तैयार हैं. भाजपा को प्रधानमंत्री मोदी का सहारा है. भाजपा मोदी के नेतृत्व में चुनावी जंग में उतरने की तैयारी कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा कर दी है कि झारखंड में किसी का नेतृत्व नहीं होगा, पार्टी मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. इधर यूपीए भाजपा के खिलाफ महागंठबंधन बनाने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस ने झामुमो के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बना कर उसे चुनावी साझेदार बनाया है. अभी यूपीए के महागंठबंधन में पेंच है. यूपीए के महागंठबंधन का खाका तैयार नहीं हुआ है. यूपीए महागंठबंधन में कांग्रेस, झामुमो और राजद के साथ गंठबंधन की बात चल रही है. दो दौर की बातचीत भी हुई है. झामुमो की 42 सीट से ज्यादा पर दावेदारी है. उधर कांग्रेस ने कुछ खास सीटों पर नजर गड़ाया है.किसकी क्या है रणनीति भाजपा भाजपा चुनाव पूर्व समझौता के पक्ष में नहीं.भाजपा हरियाणा-महाराष्ट्र के फॉर्मूले को झारखंड में भी इस्तेमाल करने के पक्ष मेंबहुमत नहीं आया, तो फिर साझेदार खोजेगी.आजसू, झाविमो जैसे दलों से बातचीत कर सकती है. यूपीए : कांग्रेस-झामुमो, राजदकांग्रेस ने झामुमो पर ज्यादा से ज्यादा सीट लेने का दबाव बनाया है. कांग्रेस दोनों दलों के बीच आधी-आधी सीट बांटना चाहती है.झामुमो का दबाव है कि उसे ज्यादा सीट मिले. झामुमो राज्य में महागंठबंधन का नेतृत्व करने के पक्ष में है.कांग्रेस झामुमो की सीट बांटने के बाद छोटे दलों के लिए सीट निकालना चाहती है.महागंठबंधन में राजद-जदयू के बीच 10 सीटों का बंटवारे का फॉर्मूला तैयार करने की चर्चा.झाविमोझाविमो ने कांग्रेस के साथ गंठबंधन बनाने का दावं चला है.झाविमो ने बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की पेशकश की है.झाविमो के प्रस्ताव के बाद कांग्रेस झामुमो पर दबाव बना सकेगा.झाविमो दूसरे छोटे दलों को भी महा गंठबंधन में शामिल करना चाहता है.झाविमो ने आजसू को भी गंठबंधन का प्रस्ताव भेजा था. आजसूआजसू भाजपा के साथ गंठबंधन करने के पक्ष मेंआजसू की रणनीति है कि विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा सीट ला कर सत्ता का गणित बदले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें