रांची: झामुमो की चार घंटे तक चली मैराथन बैठक में 18 जुलाई तक इंतजार करने का निर्णय लिया गया. अभी भी झामुमो को कांग्रेस पर भरोसा है. पार्टी को भरोसा है कि राज्य में सरकार बनेगी. रविवार को झामुमो की कार्यकारिणी व विधायक दल की बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने कहा : हम अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं. राज्य में सरकार बननी चाहिए. लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम होनी चाहिए. राजनीतिक मूल्यों का आदर होना चाहिए. यह पूछने पर कि कब तक इंतजार करेंगे. श्री सोरेन ने कहा कि अभी राष्ट्रपति शासन लागू है.
हमें उम्मीद है कि राज्य में सरकार बनेगी. यह पूछने पर कि अगर अब एनडीए पहल करे, तो सरकार बनायेंगे. श्री सोरेन ने कहा कि कोई आये. हम सरकार गठन के पक्ष में हैं. मैंडेट का आदर कर रहे हैं. झामुमो नेता ने बताया कि कार्यकारिणी और विधायक दल की बैठक में संगठन से लेकर सरकार की संभावना पर चर्चा हुई. राज्य में विधि-व्यवस्था से लेकर विकास के हालात पर भी चर्चा हुई. बैठक में सीता सोरेन और नलीन सोरेन छोड़ सभी विधायक पहुंचे थे.
30 को संकल्प दिवस: बैठक में तय किया गया कि 30 जून को हूल दिवस के मौके पर पूरे राज्य में संकल्प दिवस मनाया जायेगा.30 जून को भोगनाडीह में पार्टी नेता जुटेंगे.
18 जुलाई तक इंतजार करेंगे : कामेश्वर बैठा : सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि अभी राष्ट्रपति शासन की अवधि बाकी है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति शासन की मियाद खत्म हो रही है. हम तब तक इंतजार करेंगे. जनता पर बेवजह बोझ नहीं देना चाहते हैं. चुनाव राज्य की जनता के हित में नहीं होगा.