13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इबोला महामारी दिसंबर तक हो सकती है विस्फोटक

वाशिंगटन. पश्चिमी अफ्रीका में पहले से ही कहर बरपा रही इबोला महामारी मध्य दिसंबर तक विस्फोटक रूप धारण कर सकती है और तत्काल कार्रवाई न किये जाने पर इससे हजारों लोगों की जान जा सकती है. येल यूनिवर्सिटी के स्कूल्स ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड मेडिसिन के सात वैज्ञानिकों तथा स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण मंत्रालय की […]

वाशिंगटन. पश्चिमी अफ्रीका में पहले से ही कहर बरपा रही इबोला महामारी मध्य दिसंबर तक विस्फोटक रूप धारण कर सकती है और तत्काल कार्रवाई न किये जाने पर इससे हजारों लोगों की जान जा सकती है. येल यूनिवर्सिटी के स्कूल्स ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड मेडिसिन के सात वैज्ञानिकों तथा स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण मंत्रालय की एक टीम ने लाइबेरिया में विषाणु जनित बीमारी का एक गणितीय ट्रांसमिशन मॉडल विकसित किया और लाइबेरिया के पहले से ही काफी प्रभावित अधिक जनसंख्यावाले मांटसेराडो क्षेत्र पर इसे लागू किया. अनुसंधानकर्ताओं ने पूर्वानुमान में इबोला के हजारों मामले पाये और आशंका जतायी कि यदि महामारी अपनी वर्तमान गति से जारी रही तो 15 दिसंबर तक और बहुत सी मौतों की आशंका है. स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ मंे महामारी विज्ञान के प्रोफेसर और पत्र के वरिष्ठ लेखक अलीसन गलवानी ने कहा, ‘हमारे पूर्वानुमान से यह रेखांकित होता है कि धीरे-धीरे इस पर नियंत्रण की संभावना क्षीण हो रही है.’ गलवानी और उनके सहकर्मियों द्वारा विकसित मॉडल में अनुमान लगाया गया है कि ज्ञात और अज्ञात कुल 1,70,996 मामले हो सकते हैं जो 13.8 लाख आबादी का 12 प्रतिशत है. 15 दिसंबर तक अकेले मांस्टेराडो में ही 90,122 मौतें हो सकती हैं. अध्ययन करनेवालों का अनुमान है कि उस समय तक 42,669 मामलों और 27,175 मौतों की रिपोर्ट होगी. मॉडल में कहा गया है कि यदि अंतरराष्ट्रीय समुदाय 31 अक्तूबर से तत्काल नियंत्रण कदम उठाना शुरू कर दे तो बीमारी के 97,940 मामलों को टाला जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें