जियो-सिंथेटिक ट्यूब की समुद्री दीवार केंद्रपाड़ा (ओडि़शा). ओडि़शा में समुद्र की लहरों के तेज बहाव के कारण होवाले तटीय कटाव को रोकने के लिए केंद्रपाड़ा जिले के पेंथा तट पर पहली जियो-सिंथेटिक ट्यूब (भू-संश्लेषित नली) निर्मित सीवॉल (समुद्री दीवार) की परियोजना नवंबर के पहले सप्ताह से बहाल होनी है. अधिकारियों ने कहा कि 33 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के पूरे हाने की समयसीमा जून 2015 है. वैश्विक निविदा प्रक्रियाओं के बाद पुणे की एक निजी कंपनी को इस परियोजना का ठेका दिया गया है और यह कंपनी प्रशिक्षित श्रमबल एवं मशीनों के साथ काम शुरू करने की तैयारी में है. सीवॉल परियोजना समग्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम का हिस्सा है और इसका वित्तपोषण विश्व बैंक द्वारा किया गया है. समुद्र के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए इस परियोजना को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी, चेन्नई) की तकनीकी विशेषज्ञता एवं उसीके दिशानिर्देशन में लागू किया जा रहा है. कार्यकारी इंजीनियर जुगल किशोर त्रिपाठी ने बताया कि जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव प्रदीप जेना की अध्यक्षता वाले एक उच्च स्तरीय दल ने तीन दिन पहले परियोजना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान परियोजना के काम को तीव्रता से बहाल करने पर जोर दिया गया.
नवंबर में बहाल होगी परियोजना
जियो-सिंथेटिक ट्यूब की समुद्री दीवार केंद्रपाड़ा (ओडि़शा). ओडि़शा में समुद्र की लहरों के तेज बहाव के कारण होवाले तटीय कटाव को रोकने के लिए केंद्रपाड़ा जिले के पेंथा तट पर पहली जियो-सिंथेटिक ट्यूब (भू-संश्लेषित नली) निर्मित सीवॉल (समुद्री दीवार) की परियोजना नवंबर के पहले सप्ताह से बहाल होनी है. अधिकारियों ने कहा कि 33 करोड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement