13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवाद प्रभावित जिलों की सड़कों को सरकार बनायेगी बेहतर

वरीय संवाददाता, रांचीसरकार ने उग्रवाद प्रभावित जिलों की सड़कों को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया है. हजारीबाग, चतरा, लोहरदगा, पलामू, सिमडेगा जिले के कई राज्य पथों का चयन चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए किया गया है. सरकार उग्रवाद प्रभावित जिलों की अन्य सड़कों को भी प्राथमिकता के साथ निर्माण करना चाहती है. पथ निर्माण विभाग […]

वरीय संवाददाता, रांचीसरकार ने उग्रवाद प्रभावित जिलों की सड़कों को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया है. हजारीबाग, चतरा, लोहरदगा, पलामू, सिमडेगा जिले के कई राज्य पथों का चयन चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए किया गया है. सरकार उग्रवाद प्रभावित जिलों की अन्य सड़कों को भी प्राथमिकता के साथ निर्माण करना चाहती है. पथ निर्माण विभाग के स्टेट हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (सहज) की ओर से इस दिशा में अग्रेतर कार्रवाई भी की जा रही है. सबसे अधिक 401 करोड़ की लागत से बननेवाली हजारीबाग-बड़कागांव-टंडवा पथ है. यह सड़क स्टेट हाइवे-सात के नाम से भी जानी जाती है. एक सौ किलोमीटर से अधिक लंबी इस सड़क को डबल रूट में परिवर्तित किया जायेगा. सरकार ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. इस पथ के साथ-साथ बड़कागांव में बननेवाले एनटीपीसी के सुपर थर्मल पावर की बाउंड्री से सटी नयी बाइलेन सड़क को भी दुरुस्त करना है. वहीं घाघरा-विशुनपुर-बनारी-नेतरहाट तक की (52-55 किलोमीटर) सड़क का जिर्णोद्धार होगा. स्टेट हाइवे-51 के नाम से जानी जाने वाली सड़क के निर्माण में 88.66 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गुमला और लोहरदगा के घाघरा-विशुनपुर, विशुनपुर-बनारी और बनारी-नेतरहाट तक की सड़क को डबल किये जाने का सरकार ने निर्णय भी लिया है. इस सड़क की प्रोजेक्ट रिपोर्ट चैतन्य प्रोेजेक्ट्स कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बनाया गया है. सरकार की ओ से बेड़ो-लोहरदगा तक (39.10 किलोमीटर)की सड़क की भी मरम्मत की हो रही है. इतना ही नहीं, सरकार की ओर से सिमडेगा के भुरकूटोली मोड़ से जलडेगा (बानो) तक की सड़क को भी सरकार सुदृढ़ करेगी. सिमडेगा के ही पिथरो-जमुनाखा और नौवाटोली तक की सड़क बनाने का निर्णय लिया गया ह.ै

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें