बलराम साहू की तसवीर ट्रैक पर है.- मारपीट के एक मामले में 13 अक्तूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा- हटिया निवासी बलराम साहू को 15 अक्तूबर को कोर्ट से मिली जमानत- मानवाधिकार आयोग से की थी बेटे को पीट कर हाथ तोड़ने की शिकायतवरीय संवाददाता, रांचीहटिया निवासी बलराम साहू ने जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार पर कई आरोप लगाये हैं. ताजा आरोप गत 13 अक्तूबर को हरिशंकर साव से मारपीट का केस करवा कर बलराम साहू को जेल भेजने का है. बलराम साहू के मुताबिक थानेदार ने 13 से 15 जुलाई तक उनके बेटे भवानी प्रताप साहू (सीआइएसएफ जवान) को थाने में बंद कर प्रताडि़त किया था. उसकी बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे भवानी का हाथ टूट गया था. शरीर के कई हिस्से में भी चोट आयी थी. उनका बेटा छुट्टी पर घर आया हुआ था. इस मामले की जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार को भी दी गयी थी. मीडिया में भी खबरें आयी, लेकिन पुलिस के सीनियर अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की. बलराम साहू ने बताया कि उनके बेटे ने मामले की शिकायत राज्य मानवाधिकार आयोग से की थी. आयोग ने पूरे मामले पर एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है. श्री साहू का आरोप है कि मानवाधिकार आयोग में शिकायत करने के कारण ही थानेदार ने मारपीट की और केस करवा कर जेल भेज दिया. जमीन दलाल के पक्ष में काम कर रहे हैं रतन कुमारमानवाधिकार आयोग को लिखे आवेदन में बलराम साहू के बेटे ने कहा है कि हटिया के ओबरिया रोड में उसकी, जिसे कुछ जमीन दलाल खरीदना चाहते हैं. जगन्नाथपुर थानेदार जमीन दलाल के पक्ष में काम कर रहे हैं. मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं. आवेदन के मुताबिक रतन कुमार ने जब भवानी प्रताप को पकड़ा था, तब कहा था कि तुम्हारा बाप बहुत बड़ा जमींदार है. जमीन नहीं देगा. इनकाउंटर कर मार देंगे. बलराम साहू के मुताबिक रतन कुमार से पहले के एक थानेदार ने भी उन पर जमीन बेचने का दवाब बनाया था. वर्जनसारे आरोप गलत : रतन कुमारजगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप गलत हैं. बलराम साहू का बेटा बाइक से गिरा था, जिससे उसका हाथ टूटा था. बलराम साहू को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया है, उस मामले का सुपरविजन हो चुका है. भाई-भाई की लड़ाई थी. सुपरविजन में डीएसपी का आदेश मिलने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
बेटे का हाथ तोड़ने की शिकायत करनेवाले पिता को जेल भेजा
बलराम साहू की तसवीर ट्रैक पर है.- मारपीट के एक मामले में 13 अक्तूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा- हटिया निवासी बलराम साहू को 15 अक्तूबर को कोर्ट से मिली जमानत- मानवाधिकार आयोग से की थी बेटे को पीट कर हाथ तोड़ने की शिकायतवरीय संवाददाता, रांचीहटिया निवासी बलराम साहू ने जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement